जाह्नवी कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शादी पर किया खुलासा, कहा- ‘पागल हो गए हो क्या’
Jahnvi Kapoor: जाह्नवी कपूर अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसे में हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने और शिखर की शादी को लेकर खुलासा किया है.
By Sheetal Choubey | July 16, 2024 9:52 AM
Jahnvi Kapoor: अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी अभी हाल ही में हुई है. इस शादी में जिस कपल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है, वह है जाह्नवी कपूर और शिखर पहारिया. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. हालांकि, भले दोनों ने अब तक अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन आए दिन दोनों किसी रेस्टोरेंट, क्लब या पार्टी में एक साथ स्पॉट होते रहते हैं. यहां तक की जाह्नवी कपूर कई दफा शिखर के नाम का पेंडंट भी फ्लॉन्ट करते नजर आई हैं. इससे मालूम पड़ता है ये कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर कितना सीरियस है. जिसके बाद कई बार यह अफवाह उड़ चुकी है कि जल्द जाह्नवी कपूर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जिसपर फाइनली जाह्नवी कपूर ने एक इवेंट के दौरान शिखर के साथ शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा.
शिखर पहारिया संग शादी पर क्या बोलीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि- ‘मेरे पास एक सीक्रेट है, जिसे आप सब के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.’ जिसके बाद यह अफवाहें बनने लगीं कि वह अपने शादी की न्यूज ऑफिशियल करने वाली हैं. लेकिन असल बात कुछ और ही थी. दरअसल, जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ के ट्रेलर के रिलीज होने की बात शेयर करना चाहती थीं और इसी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर किया था. सोमवार की शाम जब वह फिल्म के ट्रेलर इवेंट में पहुंची तब उनसे एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि- जाह्नवी शादी की कोई न्यूज है? जिसपर जाह्नवी हैरानी से जवाब देती हैं कि, ‘आप पागल हो गए हो’. इसके बाद रिपोर्टर फिर सवाल करता है कि फिर क्या है सीक्रेट? जिसपर जाह्नवी ने कहा, आपको कल पता चल जायेगा.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान कई बार जाह्नवी कपूर एक साथ स्पॉट हुए थे. जब जाह्नवी अपने गोल्डन लहंगे में कैमरा के सामने पोज कर रही थीं, उस वक्त भी शिकार उनके लिए हूटिंग करते दिखें थे. इतना ही नहीं फक्शन में दोनों एक साथ पिक्चर्स क्लिक करवाते और डांस करते भी नजर आए थे.
जाह्नवी कपूर अपकमिंग फिल्म्स
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्द ही सुधांशु सरिया की निर्देशित उलझ और वरुण धवन स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह फिल्म देवरा से जल्द ही अपना टॉलीवूड डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें वह थंगम का किरदार निभाने वाली हैं.