Jailer 2: कुली के बाद रजनीकांत ने शुरू की ‘जेलर 2’ की शूटिंग, इस नए कलाकार की हुई एंट्री
Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' की दूसरी किस्त की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म 'जेलर 2' में नए कलाकारों को शामिल किया गया है, जिससे शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रहा है. चेन्नई में शुरुआती शेड्यूल के बाद अब कोयंबटूर के पास अट्टापदी में शूटिंग की जा रही है. तो आइये जानते है कि फिल्म में किन अभिनेताओं की एंट्री हुई है.
By Shreya Sharma | April 12, 2025 12:39 PM
Jailer 2: नेल्सन दिलीपकुमार की ओर से निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ की दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है. नए कलाकारों के आने से जेलर 2 की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसमें शुरुआती चरण के बाद अब चेन्नई के कोयंबटूर के अट्टापदी में शूटिंग की जा रही है. हाल ही में रजनीकांत अट्टापदी में शूटिंग के लिए निकल चुके है. सिनेमा विकटन के अनुसार, एक्ट्रेस मिरना, जिन्होंने जेलर में रजनीकांत की बहू का किरदार निभाया था, वह भी फिल्म का हिस्सा है. मिरना की वापसी से फिल्म में उनके भाव को पहले किस्त से जोड़ा जायेगा.
एसजे सूर्या ने जेलर 2 के लिए दिखाई दिलचस्पी
जेलर 2 में एक्टर और निर्देशक एसजे सूर्या भी शामिल हो गए है, जो फिल्म में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले है. फिल्म में आने से दर्शकों के बीच उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्म में सूर्या ने रजनीकांत को तीन अलग-अलग अवतार और नदी के पानी की एक शक्तिशाली कहानी सुनाई थी, लेकिन यह फिल्म नहीं चली थी. कई सूत्रों के मुताबिक, फिल्म जेलर 2 के लिए एसजे सूर्या ने खुद से दिलचस्पी दिखाते हुए शामिल होने का फैसला किया, जिसका फैंस बहुत समय से इंतजार कर रहे थे.
2 सप्ताह तक अट्टापदी में शूटिंग करेंगे रजनीकांत
चेन्नई के कोयंबटूर के पास अट्टापदी में 2 सप्ताह तक शूटिंग चलने की सम्भावना है, जिसमें जेलर के कई कलाकार और नए कलाकारों की कई दृश्यों की शूटिंग की जाएगी. इसके बाद प्रोडक्शन अगले शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए फिर से चेन्नई वापस चले जायेंगे. फिल्म में रजनीकांत के साथ मिरना, एसजे सूर्या, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, रितु रॉक्स रित्विक और अन्य कलाकार शामिल है. फिल्म के निर्देशक ने ही इसकी कहानी लिखी है. IMBD के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’, 2026 तक रिलीज हो सकती है.