‘उलझ’ की रोचक कहानी और ट्रेलर
Janhvi kapoor: वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी फिल्मे है जिन में स्पाई थ्रिलर या स्पाई एलीमेंट्स दिखाये गये है, लेकिन ‘उलझ’ उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसने इसे अपना मेन टॉपिक बनाया है. फिल्म की कहानी और सब्जेक्ट इसे एक यादगार मूवी वॉचिंग एक्सपीरियंस बनाते हैं. इसके अलावा, फिल्म का ट्रेलर भी बहुत ही आकर्षक और दिलचस्प है जिसने सभी के दिलों में जगह बना ली है.
फिल्म का अद्भुत कास्ट
जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकारों वाली फिल्म कैसे न देखी जाए? ये तीनों अभिनेता बार-बार अपने एक्टिंग टैलेंट को साबित कर चुके हैं. फिल्म के प्रोमो और टीजर ने इन तीनों की एक्टिंग के टैलेंट को साफ तौर पर देखा और नोटिस किया जा सकता है.
Also read:जान्हवी कपूर ने बताया क्यों चुनी कठिन राह, बोली…बड़ी कमर्शियल फिल्में कर सकती थी
शानदार दृश्य
फिल्म की शूटिंग लगभग अब्रॉड में की गई है, जो फिल्म के ट्रेलर में साफ दिख रहा है, जिस से ये साबित होता है कि फिल्म के विजुअल्स किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाले है, और यहीं इस फिल्म कि यूएसपी बन सकता है.
निर्देशक की दृष्टि
फिल्म ‘उलझ’ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है, जिनकी फिल्में लोव और सना उनके बेहतरीन निर्देशन के लिए जानी जाती हैं. उनकी पिछली फिल्मों को देखने वाले लोग इस बात से वाकीफ होंगे कि उनका डायरेक्शन कमाल का है और उनका सीन को दिखने की जो विजन है वो अलग लेवल का है जाओ फिल्म के लिये एक टेबल टर्नर बना सकती है.
फिल्म का संगीत
फिल्म के निर्माता इसके म्यूजिक को लेके काफी कॉन्फीडेंट है. अब तक फिल्म के कई गाने सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुके हैं और लगभग हर गाने को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. ‘आजा ओये’, ‘मैं हूं तेरा ऐ वतन’ जैसे गाने फिल्म देखने के और भी कारण जोड़ सकते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में