जाह्नवी कपूर ने पेरिस इवेंट में इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर मचा रही धूम

जाह्नवी कपूर ने पेरिस हाउट कूचर वीक में अपने ड्रामेटिक एंट्री से चारों ओर धूम मचा दी.उन्होंने राहुल मिश्रा के डिज़ाइन किए गए मर्मेड-इंस्पायर्ड गाउन में इंटरनेशनल रनवे पर बड़ा धमाका किया.

By Sahil Sharma | June 25, 2024 1:31 PM
an image

जाह्नवी कपूर ने पेरिस हाउते कॉउचर वीक में धमाकेदार एंट्री से फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की स्टार जाह्नवी कपूर ने इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किए गए मर्मेड इंस्पायर्ड गाउन में इंटरनेशनल रनवे पर डेब्यू किया.सोमवार रात इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या द्वारा जाह्नवी के रैंप वॉक का वीडियो अपलोड किया गया. वीडियो के इंटरनेट पर आते ही लोगों की उसपर प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है.

जाह्नवी ने पेरिस हाउट कूचर वीक में किया डेब्यू

Also read:-Karishma Kapoor Birthday: इस खास शख्स ने करिश्मा कपूर का निकनेम रखा था LoLo, इसके पीछे बताई थी ये वजह

Also read:-सपनों को पूरा करने के लिए घरवालों से बगावत कर इंडस्ट्री में रखा कदम, पहली फिल्म हुई सुपरहिट


जाह्नवी कपूर इस आउटफिट में दिखी बेहद खूबसूरत

जाह्नवी कपूर ने  एक नीले मर्मेड-स्टाइल गाउन को लंबी ट्रेल के साथ, एक बस्टियर टॉप के साथ पहना. अदाकार ने ‘आरा’ नाम की थीम के लिए मॉडलिंग करी. राहुल मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरे ऑउटफिट की फोटो शेयर की और लिखा: “प्रमुखतः काले और ग्रेस्केल, इस कलेक्शन में आरा से जुड़ी डेप्थ और मिस्टरी को दर्शाता है,  यह कलेक्शन कूट्योर कपड़ों के माध्यम करने की कोशिश है. भीड़ में जाह्नवी और उनकी वाक सबसे अलग नजर आयी जिसने फैन्स को अपनी और खिच लिया.

यूजर्स के कमेंट

वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद अब लोगों ने जाह्नवी की वॉक पर खूब कमेंटस किए है. कई लोग ड्रामेटिक डिज़ाइन को पसंद करते थे लेकिन अभिनेत्री की वॉक पर उन्हें अच्छा नहीं लगा. एक यूजर ने पूछा, “क्या यह वॉक है?” यह ट्रेंड बंद होना चाहिए!” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “यह वॉक नहीं है, जो मुझे सुबह उठकर काम पर जाने का मन नहीं कराता” क्या यह वीडियो स्लो-मो में है, या यह असली है?” यह भी किसी ने पूछा.

जाह्नवी कपूर इस फिल्म में आएंगी नजर

जाह्नवी को आखिरी बार स्पोटर्स ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अछे रिव्यूज मिले थे. वह अगली फिल्म उलझ में नजर आएंगी, जो 2 अगस्त को रिलीज़ होगी और यह एक राजनीतिक थ्रिलर है.जिसका टीजर यूट्यूब पर आलरेडी लोगो को पसंद आ रहा है.

Also read:-जाह्नवी कपूर की फिल्म में राम चरण के साथ के ये बड़े कलाकार आयेंगे नजर, शाहरुख से ले चुके हैं पंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version