जान्हवी कपूर का करारा जवाब…अपने आप को इतना महत्व…स्टारकिड्स की ट्रोलिंग पर बेबाक राय
जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अपनी राय रखते हुए कहा कि आत्म-छवि को इम्पोर्टेंस देनी चाहिए, न कि नेगेटिव कोमेंट्स को.
By Sahil Sharma | July 22, 2024 9:00 PM
Janhvi kapoor: गुलशन देवैया स्टारर मूवी उलझ लंबे समय से बज्ज में है. इस फिल्म में एक्ट्रेस आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया है और यह जंगली पिक्चर्स के बैनर के अंडर बन रही है.हाल ही में मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है, फिल्म को लेके जाह्नवी भी लम्बे समय से बज्ज में है, हाल ही में जाह्नवी कपूर ने ट्रॉलर्स को लेके बात करी है.
ट्रोलिंग पर जान्हवी की दो टूक बातें
जान्हवी कपूर, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी, अक्सर स्टार किड्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपनी राय रखती है. हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के विषय पर खुलकर बात की और बताया कि वह कैसे इन आलोचनाओं का सामना करती हैं.
एक हालिया इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने टैलेंट और सेल्फ इम्प्रूवमेंट पर फोकस किया है. उन्होंने कहा, ‘अपने आप को सीरियस मत लो, ये जो सोशल मीडिया का कल्चर है, अगर आप पब्लिक फिगर हैं या नहीं, तो भी ट्रोलिंग होना और लोगों का कमेंट करना होते रहता है. आपको अपने आप को इतना महत्व देना ही नहीं चाहिए.
आत्म-छवि और आत्म-सम्मान
जान्हवी ने आगे कहा, ‘बेशक यह कठिन है और कभी-कभी आपको बुरा लगता है लेकिन अगर आपकी आत्म-छवि और जिस तरह से आप खुद को इम्पोर्टेंस देते हैं वह सच है तो लोग जो भी कहें फर्क नहीं पड़ना चाहिए. जिन चीजों के लिए मेरी तारीफ कर रहे हैं, कल उन्हीं चीजों के लिए मुझे गली दे देंगे तो क्या मैं घर पर बैठ के रोने वाली हूं. इसलिए आप खुद को किस तरह से देखते हैं यह अधिक महत्वपूर्ण है.
जान्हवी की अगली फिल्म ‘उलझ’
काम के मोर्चे पर, जान्हवी की अगली फिल्म ‘उलझ’ होगी. इस फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है और इसमें आदिल हुसैन, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी सुधांशु सरिया और परवीज शेख द्वारा लिखी गई है और इसके संवाद अतिका चौहान द्वारा हैं. जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.