Jasmin Bhasin: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को हाल ही में एक इवेंट के लिए कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के बाद कॉर्निया डैमेज का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया है. इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर हर तरफ छाई हुई है. आइए जानते हैं, इस वीडियो में क्या है.
जैस्मिन ने मीडिया को फ्लैश का इस्तेमाल करने के लिए मना किया
जैस्मिन भसीन की सामने आई इस वीडियो में, जैस्मीन अपनी कार से उतरते हुए दिखीं. उन्होंने पिंक और ब्लू रंग का कॉर्ड सेट, स्लिप-ऑन और डार्क सुन ग्लासेस पहना है. इस बीच जब मीडिया ने उनसे पूछा कि अब वह कैसी हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए थम्स अप साइन किया और कहा कि, उनकी तस्वीरें क्लिक करते समय फ्लैश का उपयोग न करें.
Also Read Jasmine Bhasin के आंखों से उतरी पट्टी, बॉयफ्रेंड अली गोनी ने बढ़ाई हिम्मत
Also Read जैस्मिन भसीन की इन तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, पिंक ड्रेस में बेहद हसीन दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS
जैस्मिन ने मीडिया से प्रे करते रहने के लिए कहा
मीडिया के सामने कुछ वक्त पोज करने के बाद जैस्मीन ने अपने सनग्लासेज हटाते हुए अपनी आंखो की झलक दी. इसके बाद उन्होंने हाथ वेव किया और टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर चलें गईं. जाते वक्त एक रिपोर्टर ने अपना ख्याल रखने को कहा. इसे उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “आप प्रे करते रहिए.”
जैस्मिन भसीन को क्या हुआ?
जैस्मिन भसीन कुछ वक्त पहले कॉर्निया डैमेज की शिकार हुई थीं. अपने कंडीशन के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि, “मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया. मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन काम की वजह से मैंने पहले इवेंट में जाने और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. मैंने इवेंट में सनग्लासेस पहने थे और टीम ने मुझे चीजों को मैनेज करने में मदद की, क्योंकि एक समय के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी. इवेंट के बाद हम आई स्पेशलिस्ट के पास गए, जिन्होंने मुझे बताया कि मेरी कॉर्निया डैमेज हो गई हैं.”
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में