जेह अली खान ने नैनी का हाथ छुड़ाकर पैपराजी के सामने दिए पोज, फैंस बोले- बेबो की तरह सेल्फ-ऑब्सेस्ड…

करीना कपूर खान के बेटे जेह अली खान का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बेबी जेह को नेनी का हाथ छुड़ाकर पैपराजी के सामने पोज देते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | September 18, 2022 11:10 AM
an image

करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह अली खान अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है. अब जेह का एक और वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में बेबी को पैपराजी के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है.

जेह का वीडियो वायरल

ये वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में जेह को बड़े ही प्यार से पैपराजी के देखते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी नैनी का हाथ छुड़ा दिया और पैप के सामने बैठकर एक मॉडल की तरह पोज देनो लगे. इस दौरान छोटे पटौदी ने सफेद टी-शर्ट और लाल रंग के पैंट पहन रखे थे. इन तसवीरों ने लाइमलाइट चुरा ली. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही फैंस ने स्टार किड के लिए अपना प्यार दिखाना शुरू कर दिया.


फैंस कर रहे हैं जेह के फोटो पर कमेंट

कुछ ने उनकी फोटो खिंचवाने की जिद की तुलना उनकी मां करीना कपूर खान से की, तो कुछ ने उन्हें अपने भाई तैमूर के विपरीत कहा. बता दें कि तैमूर पैपराजी को पोज देने से अक्सर कतराते नजर आते हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ”वह बहुत प्यारा है .. तैमूर कैमरे से भाग जाता है और उसे कैमरा चाहिए एक पिता जैसा है और दूसरा मां जैसा है, वह यह जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि ये सभी लोग कौन हैं और क्या कर रहे हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”वह इसलिए मीडिया का दौरा करना चाहता है…शायद एक इंटरव्यू या कुछ देना चाहता है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये बिल्कुल अपना मां बेबो पर गया है…इसलिए फोटोज अलग-अलग पोज देकर खिंचवा रहा है”.

Also Read: विराट कोहली को इस वजह से काफी मिस कर रही है अनुष्का शर्मा, पोस्ट शेयर कर बेस्ट हबी पर लुटाया प्यार
तैमूर और जेह के साथ शेयर करती रहती हैं तसवीर

गौरतलब है कि, करीना और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. तैमूर 5 साल के हैं, वहीं जेह फरवरी 2022 में 1 साल के हो गए. एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अक्सर पूरी फैमिली को वेकेशन पर देखा जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version