Murder Mystery 2 में मनीष मल्होत्रा के डिजायनर लहंगे में दिखेंगी जेनिफर एनिस्टन,हॉलीवुड हसीना ने शेयर की डिटेल

जेनिफर एनिस्टन ने बताया कि शादी के दृश्य को तीन दिन तक हवाई में फिल्माया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास उस दृश्य को फिल्माने के लिए पांच दिन थे.’’ इस पर सैंडलर (56) ने कहा, ‘‘ नाचने और भारतीय खाना खाने के लिए भी.’’

By Budhmani Minj | March 27, 2023 7:00 PM
an image

हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ में मनीष मल्होत्रा का डिजायन किया हुआ लहंगा पहना है. अब वो इस आउटफिट की तारीफ करती नहीं थक रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ के लिए भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ‘‘खूबसूरत’’ लहंगा पहनकर उन्हें काफी अच्छा लगा.

इस आउटफिट को तैयार करने में 3 महीने लगे

मशहूर धारावाहिक ‘फ्रेंड्स’ में अपने किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली अदाकारा ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ में हिंदू रीति रिवाज से हो रहे एक विवाह के दृश्य में हाथी दांत के रंग का चिकनकारी का लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जिसे मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. अभिनेत्री (54) ने बताया कि इस ‘‘खूबसूरत’’ पोशाक को बनाने में तीन महीने लगे और वह काफी भारी भी थी.

उन सभी भारतीय महिलाओं को सलाम

जेनिफर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘ वह बेहद सुंदर पोशाक थी.’’ जेनिफर के साथ मौजूद फिल्म के अभिनेता एडम सैंडलर ने कहा कि जेनिफर लहंगे में ‘‘बेहद खूबसूरत’’ लग रहीं थी. इस पर जेनिफर ने कहा, ‘‘ शुक्रिया.’’ जेनिफर ने कहा, ‘‘वह बेहद भारी भी था, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी. उन सभी भारतीय महिलाओं को सलाम जो न केवल इसे पहनती हैं बल्कि इसे पहनकर डांस भी कर लेती हैं. हमें काफी मजा आया.’’

नाचने और भारतीय खाना खाने के लिए भी…

जेनिफर ने बताया कि शादी के दृश्य को तीन दिन तक हवाई में फिल्माया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास उस दृश्य को फिल्माने के लिए पांच दिन थे.’’ इस पर सैंडलर (56) ने कहा, ‘‘ नाचने और भारतीय खाना खाने के लिए भी.’’

Also Read: माधुरी दीक्षित के फैन ने नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा, एक्ट्रेस पर आपत्तिजनक कमेंट करने का लगाया आरोप
‘मर्डर मिस्ट्री 2’ में नजर आयेंगे ये सितारे

बता दें कि‘मर्डर मिस्ट्री 2’ फिल्म 2019 में आई ‘मर्डर मिस्ट्री’ का सीक्वल है. इसकी कहानी जेम्स वेंडरबिल्ट ने लिखी है. इसमें डैनी बून,मार्क स्ट्रांग, मेलानी लॉरेंट, जोडी टर्नर-स्मिथ, जॉन कानी, कुहू वर्मा, एनरिक एर्स और जुरिन विलानुएवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर 31 मार्च को प्रासारित की जाएगी. ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version