बॉलीवुड में न्यू कमर के साथ कैसा होता है बर्ताव मृणाल ठाकुर ने किया खुलासा, कहा-घर आकर रोती थी…

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाली है. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है. अब एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत को लेकर कुछ खुलासे किए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 11:11 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आने वाली है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. मृणाल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां’ से की थी. जिसके बाद अभिनेत्री ने साल 2019 की रिलीज सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की. जिसके बाद वह बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, तूफान और धमाका जैसी दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

मृणाल आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है. हालांकि इस मंजिल तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. शुरूआती दिनों में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. मृणाल ठाकुर ने खुलासा किया कि न्यूकमर के तौर पर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता था कि घर पहुंचकर रोती थीं.

अभिनेत्री ने कहा, “जब मैं अपना करियर शुरू कर रही थी, तो कई बार मेरे साथ एक अजीब तरीके से व्यवहार किया जाता था. मैं घर पहुंच जाती थी और मैं रो रही होती थी. मैंने अपने माता-पिता से कहा कि मुझे यह पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मृणाल, 10 साल के बारे में सोचो. लोग आपकी तरफ देखेंगे और आपसे प्रेरित होंगे कि अगर वह लड़की इसे बना सकती है, तो मैं भी कर सकती हूं.

मृणाल ने कहा कि “मैं अपने माता-पिता का बहुत आभारी हूं कि जो चीज मेरे में नहीं भी थी, ना मेरे माता-पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना और इसे प्राप्त करना सिखाया है. मैं इसके लिए उनका बहुत आभारी हूं.

आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में दिखाई देंगी. यह फिल्म साल 2019 में आई तेलुगू फिल्म का ऑफिशियल रिमेक है. एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन को लेकर इन-दिनों बिजी है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्सी की रिलीज डेट को पोसपोंड कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version