6 साल बाद Jhalak Dikhhla Jaa 10 की टीवी पर वापसी, Erica Fernandes के साथ इस एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच
कसौटी जिंदगी की 2 फेम एरिका फर्नांडिस और नागिन फेम अदा खान को झलक दिखला जा 10 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. बता दें कि 2016 के बाद से ये शो अब टीवी पर वापसी कर रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 8:00 AM
Jhalak Dikhhla Jaa 10: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में सेलेब्स अपने डांस से जजेस को इंप्रेस करते है. शो 2016 के बाद से टीवी पर नहीं लौटा है. हालांकि बीच- बीच में शो के बारे में अपडेट आता रहता है, लेकिन इसपर श्योर कुछ कहा नहीं जाता. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो 6 साल के गैप के बाद ये शो टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें भाग लेने के लिए एरिका फर्नांडिस और अदा खान अप्रोच किया गया है.
झलक दिखला जा 10
ऐसा लग रहा है कि इस बार झलक दिखला जा 10 दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कसौटी जिंदगी की 2 फेम एरिका फर्नांडिस और नागिन फेम अदा खान को झलक दिखला जा 10 मेकर्स ने सीजन 10 के लिए अप्रोच किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के पास अभी कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है, ऐसे में ये हसीनाएं शो में हिस्सा ले सकती है.
शाहरुख खान होंगे जज?
झलक दिखला जा के 2016 वाले सीजन में बतौर जज करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडिस और गणेश हेगड़े थे. इस होस्ट मनीष पॉल ने किया था. इस सीजन को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान, काजोल और फराह खान को शो को जज करने के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहा नहीं गया है.
वहीं, झलक दिखला जा 10 जुलाई से शुरू हो सकता है. वैसे फैंस को और ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए इंतजार करना होगा. बात करें एरिका फर्नांडिस कि तो पिछली बार वो सीरियल कुछ रंग प्यार के सीजन 2 में दिखाई थी. एरिका काफी सीरीयल्स में काम कर चुकी है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन लोग फॉलो करते है.
अदा खान की ग्लमैरस तसवीर
नागिन फेम अदा खान अपने स्टाइलिश और हटके फोटोशूट के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. अदा अमृत मंथन, बहनें और पिया बसंती रे में काम कर चुकी है. अदा इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो भी बनाती रहती है. उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टा पर फॉलो करते है.