Jhanak के अनिरुद्ध ने खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शो में लीप आने…

Jhanak: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 15 इन-दिनों ट्रेंड में है. जहां रूमर्स थी कि झनक में अनिरूद्ध की भूमिका निभाने वाले कृशाल आहूजा रियालिटी शो में नजर आ सकते हैं. अब उन्होंने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | February 17, 2025 5:51 PM
an image

Jhanak: कृशाल आहूजा वर्तमान में हिबा नवाब के साथ स्टार प्लस के शो झनक में नजर आ रहे है. शो को लेकर खबरें आ रही थी कि इसमें लीप आने वाला है, हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया था. अब एक्टर ने कंफर्म कर दिया कि सीरियल में लीप आएगा. वहीं उन्होंने इस राज पर से भी पर्दा हटाया कि क्या वह स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे या नहीं.

कृशाल आहूजा ने झनक में आ रहे लीप को लेकर क्या कहा

कृशाल आहूजा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि उनका शो झनक, जो पहले लीप लेने वाला था, अब बढ़ा दिया गया है और वह कुछ समय के लिए शो का हिस्सा बने रहेंगे. कृशाल लिखते हैं, ”दोस्तों, उन सभी लोगों के लिए जो मुझे मैसेज कर रहे हैं और लीप के बारे में पूछ रहे हैं. हां, यह सच है कि हम कुछ समय और शो का हिस्सा बने रहेंगे, क्योंकि लीप को आगे बढ़ा दिया गया है.

क्या खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे कृशाल आहूजा

खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए संपर्क किए जाने के बारे में आगे बोलते हुए, कृशाल कहते हैं कि वह जल्द ही शो में होंगे, लेकिन फिलहाल वह झनक पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. एक्टर ने लिखा, ”हां मुझसे केकेके के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना होगा, लेकिन जल्दी ही दिखेंगे वाहा भी!” कृशाल आगे कहते हैं, ”आइए अभी शो और अनिरुद्ध की भावना को जीवित रखें.”

लीप के बाद झनक को अलविदा कहेंगे यह स्टार्स

जहां तक ​​झनक का सवाल है, शो की शुरुआत धमाकेदार रही और शुरुआत में इसने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह लगातार गिरती रेटिंग के कारण सवालों के घेरे में है. शो लीप लेने के लिए पूरी तरह तैयार था, जिसके बाद कृशाल, हिबा, चांदनी और बाकी कलाकार इसे छोड़ देंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है.

यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: रोहिट शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगे ये 3 कंटेस्टेंट, अभी जान लें नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version