Jhanak: शो में आएगा 20 साल का लीप, झनक और अनिरुद्ध का कटेगा पत्ता? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Jhanak: सीरियल झनक में बड़ा ट्विस्ट आएगा. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो में 20 साल का लीप आएगा. हालांकि मेकर्स ने इसे अभी तक कंफर्म नहीं किया है.

By Divya Keshri | February 3, 2025 9:22 AM
an image

Jhanak: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो झनक का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. अब सुनने में आ रहा है कि शो में 20 साल का लीप आएगा. कहा जा रहा है कि लीप के बाद शो में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे. यहां तक की लीप के बाद कई लीड कलाकार शो का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर लीप को लेकर चर्चा तेज हो गई है. नए किरदार और कहानियां को शो में फोकस किया जाएगा. शो के लीड एक्टर हिबा नवाब और कृशाल आहूजा लीप के बाद इसका हिस्सा होंगे या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

झनक में हुई थी कुणाल वर्मा की एंट्री

झनक में कुछ समय पहले ही लीप आया था, जिसके बाद शो में एक्टर कुणाल वर्मा की एंट्री हुई थी, जो विहान का किरदार निभा रहे हैं. उनके आने से शो की कहानी में नया मोड आया. अगर सीरियल के ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जाएगा कि प्रियांशी कहती है कि पुलकित समझ जाएगा कि वह एक स्मार्ट लड़की से शादी करने जा रहा है. प्राची उससे पूछती है कि केतकी अगर प्रियांशी के बारे में पूछेगी तो वह क्या कहेगी. इसपर महक कहती है अगर ऐसा हुआ तो वह कह देगी की प्रियांशी को घर पर ही रहना है.

झनक में क्या दिखाया जाएगा

झनक में दिखाया जाएगा कि झनक, प्राची से कहती है वह प्रियांशी को घर से भागने में मदद करेगी. प्रियांशी, महक से कहती है कि वह प्रतियोगिता से घबरा रही है. प्राची कहती है कि सेजल कंपीटीशन के बारे में जानती है और वह प्रियांशी को खोजने आएगी. झनक, प्राची को समझाती है कि उसे डरना नहीं चाहिए. झनक और प्रियांशी घूंघट पहनकर बाहर जाती है और तभी भावेश उन्हें रोक लेता है. झनक उससे झूठ बोल देती है और वहां से दोनों निकल जाती है.

यह भी पढ़ें- Naagin 7: एकता कपूर लेकर आई नागिन 7, कमेंट बॉक्स में इस एक्ट्रेस को कास्ट करने की फैंस करने लगे डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version