फिल्म ‘अटैक’ 1 के रिलीज को अभी एक दिन हुआ है और ऐसे में ऑनलाइन लीक होने पर फिल्म को तगड़ा झटका मिल सकता है. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, Tamilrockers, Fimywap और अन्य टोरेंट साइटों द्वारा HD 720p, 480p, mp4 पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यहां तक की काफी लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है.
ये मूवीज भी हो चुकी है ऑनलाइन लीक
इससे पहले राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इससे पहले भी कई फिल्में Tamilrockers ने लीक कर दी है. इसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’, सलमान खान की राधे, परिणीति चोपड़ा की ‘साइना’ और भी कई फिल्म है.
Also Read: Attack BO Collection Day 1: ‘आरआरआर’ के सामने नहीं चला ‘अटैक’ का जादू, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
अटैक ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक की पहले दिन धीमी शुरुआत रही. फिल्म ने सिर्फ तीन करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि उम्मीद थी कि फिल्म 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म कितने का बिजनेस कर सकती है. बता दें कि अटैक की टक्कर आरआआर से है.
शाहरुख खान के साथ काम कर रहे जॉन
जॉन अब्राहम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. इसमें किंग खान ने रिलीज डेट का खुलासा किया था. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.