The Punjaabban Song: ‘जुग जुग जियो’ का पहला सॉन्ग रिलीज, देखिए वरुण धवन- कियारा आडवाणी का जबरदस्त डांस

फिल्म 'जुग जुग जियो' का पहला गाना द पंजाबन सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी जबरदस्त डांस करते दिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 1:23 PM
feature

Jug Jugg Jeeyo The Punjaabban Song: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का पहला गाना द पंजाबन सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. गाने में वरुण, कियारा और अनिल कपूर, नीतू कपूर के साथ जमकर डांस करते दिख रहे है. इस गाने को गिप्पी ग्रेवाल, ज़हरा एस खान, तनिष्क बागची और रोमी ने गाया है. जबकि इसका म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बागची और अबरार उल हक ने लिखा है. ये सॉन्ग पाकिस्तानी गाने नच पंजाबन का रीमिक्स है. बता दें कि फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version