Jug Jugg Jeeyo BO Collection Day 6: जुग जुग जियो का जादू बॉक्स ऑफिस पर पड़ा फीका, छठे दिन कमाए इतने करोड़

वरुण धवण और कियारा आडवाणी की फिल्म जुगजुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. फिल्म ने बुधवार को 4.00 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद कुल कलेक्शन 50.27 करोड़ हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 10:23 AM
feature

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection Day 6: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर अभिनीत राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिल रहा है. अपने पहले वीकेंड में, फिल्म ने कुल 36.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि बाद में इसके कमाई में काफी गिरावट देखी गई. जुग जुग जियो ने अपने छठे दिन मात्र 4.00 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे ही सही, ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

जुगजुग जियो ने कमाई इतने करोड़

वायकॉम 18 स्टूडियो के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शन द्वारा समर्थित, फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.55 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले सोमवार को इसने 4.82 करोड़ और मंगलवार के बाद 46.27 करोड़ की कमाई की. छठे दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अब कुल 50.27 करोड़ का आंकड़ा पाड़ कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, “जुग जुग जियो ने अच्छी पकड़ बनाए रखी है. फिल्म ने पूर्वी पंजाब, राजस्थान और सीआई जैसी जगहों पर अच्छा कलेक्शन किया है.

जुग जुग जियो ऑनलाइन लीक

जुग जुग जियो फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इसका असर भी फिल्म के कुल बिजनेस पर देखने को मिला है. कई दर्शक घर पर ही फिल्म एचडी क्वालिटी में डाउनलोड कर देख रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, ‘जुग जुग जियो’ Tamilrockers, Movierulz जैसी अन्य पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हुआ है. फिल्म सभी साइटों पर एचडी क्वॉलिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Jug Jugg Jeeyo Review: एंटरटेनमेंट से भरपूर वरुण धवन-कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो, अनिल कपूर ने जीता दिल
ये है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो कुकु (वरुण) और नैना (कियारा आडवाणी) से होती है. दोनों की शादी होती है और कहानी आगे पांच साल बढ़ जाती है. उनके बीच अब प्यार खत्म हो गया है और दूरियां आ गई है. अब वो तलाक लेना चाहते है. कुकु की बहन गिन्नी (प्राजक्ता) की शादी का ट्रैक कहानी को आगे बढ़ाने के लिए आ जाता है. दोनों तय करते है कि शादी के बाद वो अपने परिवार वालों को इस बारे में बताकर वह अपनी शादी को खत्म कर देंगे. लेकिन कहानी में टर्न तब आता है जब कुकु के पिता भीम (अनिल) उसे बताते है कि उन्हें किसी और से प्यार है. वो उसकी मां (नीतू कपूर) को तलाक देना चाहते है. क्या होगा आगे इस कहानी में, यही आगे की फिल्म है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version