Juhi Chawla Birthday: सलमान खान जूही से करना चाहते थे शादी, लेकिन एक वजह से नहीं बन पाईं उनकी दुल्हन, जानें पूरी कहानी

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा जूही चावला ने अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया है. सलमान खान भी उन पर दिल हार बैठे थे, लेकिन शादी नहीं हो पाई जाने आखिर क्या थी वजह .

By Sahil Sharma | November 13, 2024 7:00 AM
an image

Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. 13 नवंबर 1967 को अंबाला में जन्मीं जूही ने अपनी शानदार अदाकारी और मासूम मुस्कान से करोड़ों दिलों पर राज किया है. जूही सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी अपनी दिलकश अदाओं से सभी को दीवाना बना देती हैं.

जब सलमान खान हुए जूही चावला पर फिदा

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी जूही चावला पर दिल हार बैठे थे. सलमान जूही की खूबसूरत मुस्कान के दीवाने हो गए थे, और इतना ही नहीं, उन्होंने जूही को अपनी दुल्हन बनाने का फैसला तक कर लिया था. उस वक्त सलमान, जूही से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे.

क्यों नहीं बन पाईं सलमान की दुल्हन?

सलमान ने जूही के पिता से जाकर उनका हाथ मांगने की हिम्मत जुटाई, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में इस किस्से का खुलासा किया था कि जब वो जूही के घर पहुंचे और उनके पिता से शादी का प्रस्ताव रखा, तो जूही के पिता ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया. शायद उस वक्त सलमान के पास उतने पैसे नहीं थे, जिससे जूही के पिता को वे एक सही दामाद नहीं लगे. सलमान का दिल टूट गया, और उनका सपना अधूरा रह गया.

पढ़ाई में भी रही हैं अव्वल

जूही सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में भी उनका नाम शामिल है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग फॉर्ट कॉन्वेंट स्कूल से की और ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी हासिल की. 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली जूही की आज की नेटवर्थ लगभग 44 करोड़ रुपये है.

सात साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से की शादी

जूही ने अपने से सात साल बड़े, मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता से शादी की है. जय मेहता एक मल्टीनेशनल कंपनी के ओनर हैं, और दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल रही है.

बॉलीवुड को दिए हैं कई हिट फिल्में

जूही चावला ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं, जिनमें इश्क, बोल राधा बोल, कयामत से कयामत तक, यस बॉस और अर्जुन पंडित शामिल हैं. हाल ही में जूही ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी धमाकेदार वापसी की है और अपने फैंस को फिर से अपनी एक्टिंग का दीवाना बना दिया है.

प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से जूही चावला को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, और हम उनकी सभी आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version