Kaagaz 2 OTT Release: सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 अब ओटीटी पर आ गई है. इस आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं. ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है, इसकी जानकारी सामने आई है.

By Divya Keshri | May 2, 2024 7:00 PM
an image

Kaagaz 2 OTT Release: अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की फिल्म कागज 2, 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस बात की जानकारी अनुपमा खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दी.

वीडियो में अनुपम खेर कहते दिखे, दोस्तों, मेरी और मेरे दोस्त सतीश कौशिक की फिल्म कागज 2 अमेजन प्राइम पर है और बड़ी खुशी की बात है ये टॉप 10 में आ चुकी है. आप भी जरूर देखिए.

अनुपम खेर आगे कहते हैं, मेरे दोस्त सतीश ने बहुत मेहनत से ये फिल्म बनाई है और मौजूदा हालात पर इसका एक बहुत जरूरी पहूल है. फिल्म आपको अच्छी लगेगी.

अनुपम खेर आगे कहते हैं, मेरे दोस्त सतीश ने बहुत मेहनत से ये फिल्म बनाई है और मौजूदा हालात पर इसका एक बहुत जरूरी पहूल है. फिल्म आपको अच्छी लगेगी.

अनुपम खेर ने आगे कहा, जरूर देखिए कागज 2. ये अमेजन प्राइम पर है और मुझे खुशी होगी अगर आप ये मूवी देखते है तो. फिल्म को एंजॉय करें. ये हमारे समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है. जय हो.

बता दें कि कागज 2 पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज का सीक्वल है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. ये जी5 पर रिलीज की गई थी और इसका निदर्शेन सतीश कौशिक ने किया था.

कागज की कहानी आपके दिल को छू लेगी. इसकी कहानी एक आम आदमी के स्ट्रगल को दिखाती है. ये 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.

बता दें कि अनुपम खेर और सतीश कौशिक काफी गहरे दोस्त थे. सतीश के निधन पर अनुपम टूट से गए थे. अक्सर वो अपने दोस्ती की तसवीरें फैंस संग शेयर करते रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version