Kangana Ranaut: हॉरर थ्रिलर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी एक्ट्रेस, भूतनी बन कपल के जीवन पर लगाएंगी ग्रहण
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है. एक बार फिर वह भूतनी बनकर दहशत फैलाने वाली है, लेकिन यह दहशत बॉलीवुड के भी बल्कि हॉलीवुड के फैलने वाली है. बॉलीवुड के बाद अब कंगना रनौत हॉलीवुड में कदम रखने वाली है, जिसमें एक हॉरर थ्रिलर फिल्म उनके हाथ लग गई है.
By Shreya Sharma | May 10, 2025 12:10 PM
Kangana Ranaut: साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से अभिनय की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत आज एक सफल अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने क्वीन, पंगा, मणिकर्णिका जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है. साथ ही उन्हें कई हॉरर फिल्मों में भी देखा गया है. बॉलीवुड के बाद अब वह हॉलीवुड में एक हॉरर थ्रिलर फिल्म से अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रही है. इस बार वह भूतनी बन हॉलीवुड के दर्शकों के बीच डर का माहौल बनाने वाली है. ढाई दशक से बॉलीवुड पर रन करने वाली कंगना रनौत ने राजनीति से लेकर कॉमेडी, रोमांटिक और कई जॉनर की फिल्में कर फैंस के दिलों में जगह बना चुकी है.
क्या होगी फिल्म की कहानी?
वेरायटी के अनुसार, हॉलीवुड में हॉरर फिल्म से वह डेब्यू करेंगी, जिसका नाम ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ (Blessed Be The Evil) है. इस फिल्म का निर्माण लायंस मूवीज के बैनर तले किया जा रहा है और इसके निर्देशक अनुराग रुद्र है. फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ स्टार टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन भी लीड रोल में नजर आयेंगे. सिनॉप्सिस के अनुसार, इस फिल्म में एक ईसाई धर्म के कपल की कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें महिला का एक भयानक गर्भपात होने के बाद, बुरे अतीत वाले एक त्यागते हुए खेत को खरीद लेते है. उसके बाद उनकी जिंदगी में आत्मा की एंट्री होती है, जो उस कपल के बीच के प्यार और भरोसे की परीक्षा लेती है.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
निर्देशक ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, ‘भारत के ग्रामीण इलाके में जन्म लेने और वहां अपना बचपन बिताने के कारण मुझे ऐसी कहानियां सुनाई जाती थी, जो मुझे बहुत प्रभावित कर गई. इन खास कहानियों पर मुझे विश्वास था और इसे मैं सिनेमा के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर दिखाना चाहता था. अपने सपनों को रियलिटी से जोड़ने का यह सबसे मजबूत और सुंदर तरीका है.’ हॉलीवुड में कंगना रनौत की यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग न्यूयॉर्क में गर्मी के समय शुरू होगी. न्यूयॉर्क के अलावा US में भी शूटिंग की जाएगी.