कंगना रनौत ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को बताया शर्मनाक, कहा – पंजाब आतंकवाद का हब बनता…

कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब एक बार फिर अभिनेत्री पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बड़ा बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 3:55 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. अभिनेत्री कई मौकों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हुई देखी जाती है. वह देश के हर मुद्दे में अपनी राय देती है. अब हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जिसको लेकर तमाम नेता से लेकर हर कोई बात कर रहा है.

अब पंगा गर्ल कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर बड़े ही बेबाकी से अपनी राय रखी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख अपना गुस्सा जाहिर किया है. पीएम मोदी के साथ हुई इस घटना को शर्मनाक और लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.

कंगना रनौत ने लिखा, ‘पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है, माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं, उन पर हमला हर एक भारतीय पर हमला है…यह हमारे लोकतंत्र पर ही हमला है, पंजाब आतंकी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है… अगर हमने इसे अभी नहीं रोका, तो देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी #bharatstandswithmodiji’

पीएम के साथ हुई इस घटना पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. अनुपम खेर ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफ़सोसजनक और शर्मनाक था. इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफ़रत उनकी कायरता की निशानी है. पर याद रखिये – जाको राखे साइँया, मार सके ना कोय!

वहीं किरण खेर ने लिखा, माननीय श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चौंकाने वाली चूक @नरेंद्र मोदी @PunjabGovtIndia…इस बड़ी चूक की निंदा की जाती है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए. परेश रावल ने लिखा, आग से पैर खेलना !!!बिल्कुल अस्वीकार्य, हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अक्षम्य और चौंकाने वाली चूक @नरेंद्र मोदी जी. यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह अधिक शक्तिशाली और अधिक प्रिय और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ उभरेगा.

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version