Kanguva Advance Booking: जबरदस्त ओपनिंग के लिए तैयार है सूर्या की कंगुवा, एडवांस बुकिंग में छापे इतने नोट

Kanguva Advance Booking: कंगुवा की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शिवा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी हैं. मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने टिकट बेचे हैं.

By Ashish Lata | November 11, 2024 5:35 PM
an image

Kanguva Advance Booking: सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बचे हैं. शिवा की ओर से निर्देशित फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के लिए कंगुवा ने अब तक 31.6 लाख टिकट बेचे हैं. इसका मतलब है कि बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टारर ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर सकती है.

कंगुवा ने एडवांस बुकिंग में बेचे कितने टिकट

ऐतिहासिक और पौराणिक बैकग्राउंड पर आधारित कंगुवा कॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसने तमिल में 6 लाख से ज्यादा का बिजनेस किया. वहीं हिंदी बेल्ट में मूवी ने 24 हजार से ज्यादा टिकट बेचे. सैकनिल्क की मानें तो अब तक के आंकड़े के मुताबिक मूवी पहले दिन 87.53 लाख की कमाई कर सकती है.

कंगुवा के ट्रेलर ने क्यों बटोरी सुर्खियां

कंगुवा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और दर्शकों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया. बॉबी देओल का लुक ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. वीडियो में सूर्या को दो अलग-अलग अवतारों में दिखाया गया है. एक सूर्या मॉर्डन युग को दिखाता है, तो दूसरा अवतार खतरनाक है. शिवा की ओर से निर्देशित कंगुवा की शूटिंग विभिन्न महाद्वीपों के सात अलग-अलग देशों में की गई है.

कब रिलीज होगी कंगुवा

स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले निर्मित, कंगुवा साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. सूर्या के अलावा, फिल्म में बॉबी देओल, दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद जैसे कलाकार हैं. कंगुवा 14 नवंबर को आठ भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश शामिल हैं.

Also Read:Kanguva Advance Booking: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म का एडवांस बुकिंग में क्या है हाल, जाने अब तक बिके कितने टिकट 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version