Kanguva Box Office: भारी उम्मीदों के बाद भी बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्म, जानें क्या रहा कमाई का हाल
सूर्या की मेगा-बजट फिल्म कंगुवा उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. कमजोर कहानी और कड़ी टक्कर के कारण यह डिजास्टर साबित हुई, जानें कुल कलेक्शन की पूरी डिटेल.
By Sahil Sharma | December 8, 2024 7:03 PM
Kanguva Box Office: सूर्या की फिल्म कंगुवा ने अपने मेगा-बजट और बड़े स्टार कास्ट के साथ काफी उम्मीदें जगाई थीं. नवंबर 14 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही क्रिटिक्स और ऑडियंस से निगेटिव रिव्यूज बटोरे. फिल्म की कमजोर कहानी और खराब वर्ड ऑफ माउथ ने इसे सिनेमाघरों से जल्दी हटा दिया.
बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन
कंगुवा का भारत में कुल नेट कलेक्शन मात्र 70.39 करोड़ पर थम गया. ग्रॉस कलेक्शन 83.06 करोड़ तक पहुंचा.यह कमाई विजय सेतुपति की महाराजा (71.30 करोड़) और धनुष की रायन (94.85 करोड़) से भी कम रही.
ओवरसीज मार्केट में भी फ्लॉप
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. ओवरसीज में इसका कलेक्शन सिर्फ 24.14 करोड़ रहा.
कुल कलेक्शन और भारी नुकसान
भारत और विदेश के कलेक्शन को मिलाकर कंगुवा का कुल ग्रॉस कलेक्शन 107.20 करोड़ रहा. 300-350 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाया, जिससे यह साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई.
क्यों नहीं चली कंगुवा?
फिल्म को कई कारणों से नुकसान झेलना पड़ा.कमजोर स्क्रिप्ट, नेगेटिव रिव्यू, और सिवाकार्थिकेयन की अमरन जैसी हिट फिल्मों की रिलीज ने कंगुवा को काफी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा, पुष्पा 2 की धमाकेदार एंट्री ने इसके बचने के सभी रास्ते बंद कर दिए.