Kanguva OTT Release: सूर्या की फिल्म कंगुवा थिएटर में 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी और अब इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है. हालांकि, फिल्म के OTT डेब्यू ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है, लेकिन हिंदी वर्जन की गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश कर दिया है.
हिंदी वर्जन की कमी से फैंस नाराज
फिल्म फिलहाल तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है, लेकिन हिंदी भाषी दर्शकों के लिए इसका वर्जन उपलब्ध नहीं है. सोशल मीडिया पर फैंस ने अमेजन प्राइम वीडियो को घेर लिया है और बार-बार हिंदी वर्जन की मांग कर रहे हैं. एक फैन ने गुस्से में लिखा, “हिंदी में डालो ना,” तो वहीं दूसरे ने पूछा, “हिंदी वर्जन कहां है?” एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “हिंदी वर्जन क्या नेटफ्लिक्स ले गया?”
OTT पर कंगुवा का ट्रिम्ड वर्जन
123तेलुगु की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगुवा का OTT वर्जन थिएटर वर्जन से 12 मिनट छोटा है. थिएटर में नेगेटिव रिव्यूज मिलने के बाद फिल्ममेकर्स ने इसे ट्रिम करने का फैसला किया.
अब तक कितनी भाषाओं में उपलब्ध है कंगुवा?
फिलहाल, ‘कंगुवा’ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है, लेकिन हिंदी वर्जन का इंतजार जारी है. अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि हिंदी वर्जन कब तक रिलीज होगा.
फैंस के बीच बनी हुई है चर्चा
हालांकि ‘कंगुवा’ का थिएटर रन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन OTT पर फिल्म ने फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
Also Read: Pushpa 2 vs Pushpa Box Office: क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म तोड़ पाएगी पहली फिल्म का रिकॉर्ड
Also Read: Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर सुपरस्टार मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “ये सिर्फ…
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में