Kanguva trailer: बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा की जंग में क्या तमिल सिनेमा की ये फिल्म पैन इंडिया पर छा जाएगी

लंबे समय से चर्चा में चल रही फिल्म कंगुवा का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज हो गया है, सूर्या की फिल्म कंगुवा का ट्रेलर दर्शकों में भारी उत्सुकता पैदा कर रहा है. बॉबी देओल का खतरनाक विलेन किरदार फिल्म को नया मुकाम दिलाने वाला है.

By Sahil Sharma | August 12, 2024 6:00 PM
an image

बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा की जंग

Kanguva trailer: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच एक अलग ही जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे ‘पठान’ और ‘जवान’ ने धमाका किया, वहीं साउथ सिनेमा ने अपने कंटेंट के दम पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को चुनौती दी. इस लड़ाई में तमिल सिनेमा ने भी अपने ब्रह्मास्त्र को मैदान में उतार दिया है, जिसका नाम है ‘कंगुवा’.

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने मचाई धूम

सूर्या की ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. ट्रेलर में एक नई दुनिया का निर्माण किया गया है, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव दे रहा है. फिल्म के वीएफएक्स, म्यूजिक और एक्शन की तारीफ हर तरफ हो रही है. कंगुवा के ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री ने तो पूरे ट्रेलर का गेम ही बदल दिया है. बॉबी का विलेन का किरदार उनके अब तक के सभी रोल्स से अलग और खतरनाक दिख रहा है.

Also read:Kanguva trailer : बॉबी देओल बने सबसे खतरनाक विलेन, 500 साल पुराने दुश्मन से भिड़ेंगे सूर्या

Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान

 कंगुवा का रहस्यमयी फैक्टर

कंगुवा के ट्रेलर ने दर्शकों को एक मिस्ट्री फैक्टर के साथ जोड़े रखा है. फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ न बताते हुए भी ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है. बॉबी देओल और सूर्या की जोड़ी एक ही फ्रेम में बहुत ही एक्साइटिंग लग रही है, और फिल्म में दोनों का फेस ऑफ देखने लायक होगा.

 कंगुवा का बॉक्स ऑफिस भविष्य

हालांकि ट्रेलर से यह समझ आता है कि फिल्म तमिल सिनेमा में रिकॉर्ड्स बनाने वाली है, लेकिन नॉर्थ इंडिया में इसका फ्यूचर अभी प्रेडिक्ट नहीं कि जा सकती, फिल्म कि कहानी और इसका प्रेजेंटेशन तमिल सिनेमा के बड़े बजट प्रोजेक्ट्स की तरह ही है, जिसमें कहानी ही असली हीरो बनकर आती है. ऐसे में फिल्म का नॉर्थ इंडिया में कैसा प्रदर्शन रहेगा, यह देखने वाली बात होगी.

कंगुवा का मार्केटिंग प्लान

अब देखना यह है कि टीम कंगुवा इस फिल्म को पैन इंडिया हिट बनाने के लिए क्या रणनीति अपनाती है. अगर फिल्म सही से मार्केट नहीं हुई, तो यह कंटेंट का ब्रह्मास्त्र वेपन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाएगा. 

फिल्म का ट्रेलर काफी प्रोमिसिंग और ग्रिपिंग लग रहा हैं, ट्रेलर की वाइब्स और विजुअल्स अपीलिंग हैं, जो फिल्म का एक्स फैक्टर बन सकता है, और यें फिल्म एक बड़ी पैन इंडिया हिट साबित हो सकती है.

Also read:Kanguva Vs Jigra: गदर मचाएंगी ये 2 फिल्में, एक में आलिया भट्ट का दिखेगा स्वैग, दूसरे में बॉबी देओल खलनायक बन फैलाएंगे दहशत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version