Kanguva: सूर्या की फिल्म ने कमाई के मामले में किया सबसे बड़ा नुकसान, राधे श्याम को भी पीछे छोड़ा
सुरैया की कंगुवा ने नेगेटिव रिव्यूज के कारण 150 करोड़ का नुकसान किया है, जिससे ये साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई है.
By Sahil Sharma | November 22, 2024 3:37 PM
Kanguva: सूर्या की फिल्म कंगुवा को 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की उम्मीद थी. लेकिन रिलीज के बाद नेगेटिव रिव्यूज ने फिल्म को तहस-नहस कर दिया. 300 करोड़ के बड़े बजट वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह झटका लगा है. पहले दिन फिल्म ने भारत में 24 करोड़ और वर्ल्डवाइड 40 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन दिन 7 तक, भारत में ये कमाई घटकर सिर्फ 2.43 करोड़ रह गई.
सबसे बड़ा नुकसान देने वाली फिल्म बनी
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, कंगुवा अब साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली फिल्म बन गई है. निर्माता UV क्रिएशंस और स्टूडियो ग्रीन को 150 करोड़ से ज्यादा का घाटा हो सकता है. इससे पहले प्रभास की फिल्म राधे श्याम को सबसे बड़ा फ्लॉप माना जाता था, जिसमें 120 करोड़ का नुकसान हुआ था. लेकिन कंगुवा ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है.
सूर्या की कोशिशों से हल निकलेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक,सूर्या ने स्टूडियो के नुकसान को कम करने के लिए कम फीस में एक और फिल्म करने का ऑफर दिया है. इसके साथ ही, मेकर्स एक लो-बजट फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे नुकसान से बचा जा सके.
फिल्म का भविष्य क्यों नहीं चला?
कंगुवा की कहानी और डायरेक्शन को लेकर शुरुआत से ही उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों ने इसकी कमजोर कहानी और प्रेजेंटेशन की आलोचना की. वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म के कलेक्शन पर बुरा असर डाला.