Kannappa X Review: प्रभास-अक्षय के कैमियो से चमकी ‘कन्नप्पा’, क्लाइमेक्स देख लोग बोले- आखिरी 30 मिनट…

Kannappa X Review: विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' ने सिनेमाघरों में रौनक ला दी है. जानें फिल्म के क्लाइमेक्स, वीएफएक्स और प्रभास के कैमियो को लेकर क्या बोले दर्शक और समीक्षक.

By Sheetal Choubey | June 27, 2025 5:07 PM
an image

Kannappa X Review: विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ आखिरकार 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आ रही हैं और यह साफ है कि लोग इसे सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभव मान रहे हैं.

फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज सितारे कैमियो और विशेष भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. अब जबकि यह फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो आइए एक्स रिव्यू से बताते हैं कैसी है कन्नप्पा.

क्लाइमेक्स ने जीता दिल

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, “मैंने अभी-अभी कनप्पा देखी है और मैं अभी भी अपने दिमाग से आखिरी 30 मिनट को नहीं निकाल पा रहा हूं. मैंने सिर्फ एक बार ऐसा महसूस किया है कि यह इतना गहरा है, वह था कांतारा के क्लाइमेक्स के दौरान. दर्शक- खास तौर पर भगवान शिव के भक्त, रोंगटे खड़े कर देंगे. क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देने वाला, भावनात्मक रूप से जबरदस्त और रोंगटे खड़े कर देने वाला है.”

दर्शकों का फीडबैक

लेखक कोना वेंकट ने कहा, “दूसरे हाफ में फिल्म दमदार हो जाती है, खासकर क्लाइमेक्स वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. प्रभास की मौजूदगी ने फिल्म में जान डाल दी है.”

एक एक्स यूजर ने लिखा, “पहली छमाही एवरेज, दूसरी छमाही ब्लॉकबस्टर. विजय द्वारा अंतिम 20 मिनट का प्रदर्शन. बैकग्राउंड म्यूजिक दिल को छू जाता है. प्रभास Rudra के रूप में दिखाई देते हैं, फिल्म भक्ति दृश्यों से भरी हुई है, और दिल को छूने वाले अंत के साथ समाप्त होती है.”

एक और यूजर बोले, “क्लासिक पौराणिक फिल्म है. संगीत, भावनाएं, सिनेमैटोग्राफी सब बेहतरीन हैं। विष्णु मांचू ने इस भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाया.”

यह भी पढ़े: Kannappa Box Office Collection: विष्णु मांचू ने फिल्म के पहले दिन की कमाई पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अक्षय-प्रभास अच्छी ओपनिंग…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version