Kantara Chapter 1 का फ्रंट लुक पोस्टर में धधकती आग के बीच युद्ध करते दिखे ऋषभ शेट्टी, इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा तहलका
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का नया पोस्टर सामने आया है. इस दमदार पोस्टर में ऋषभ एक योद्धा के अवतार में धधकती आग के बीच नजर आ रहे हैं. साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
By Shreya Sharma | July 7, 2025 1:52 PM
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी का आज 41वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का नया पोस्टर मेकर्स ने फैंस के लिए रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का अब तक का सबसे धांसू और दमदार लुक देखने को मिला है. इस फिल्म में ऋषभ सिर्फ एक्टर ही नहीं है, बल्कि इस फिल्म को खुद डायरेक्ट भी कर रहे हैं.
पिछले साल रिलीज हुआ था साइड लुक
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ ने पूरे देश में जबरदस्त कमाई की थी. यह फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. फिल्म की कहानी और ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि आज भी फैंस इसके बारे में बात करते हैं. अब उसी हिट फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ के नाम से तैयार है. फिल्म का पहला पोस्टर नवंबर में रिलीज किया गया, जिसमें ऋषभ शेट्टी का बैक साइड लुक दिखाया गया था. अब मेकर्स ने इसका फ्रंट लुक शेयर कर दिया है.
धधकती आग के बीच युद्ध करते दिखे ऋषभ
नए पोस्टर में ऋषभ शेट्टी धधकती आग के बीच युद्ध करते हुए नजर आ रहे हैं. एक हाथ में उन्होंने कुल्हाड़ी पकड़ी है और दूसरे हाथ में कवच, जिससे वो खुद को भाले से बचाते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा और जंग के लिए तैयार योद्धा जैसा लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जहां लेजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगलों में शेरों की दहाड़ सुनाई देती है, वही है कांतारा चैप्टर 1.” मेकर्स ने इसे एक मास्टरपीस प्रीक्वल बताया है जो पहले पार्ट से भी ज्यादा असरदार होगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस खास मौके पर ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई और फैंस को भरोसा दिलाया गया कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही पहले पार्ट की तरह तहलका मचाएगी. हालांकि आपको फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बता दें, गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसकी कहानी पंजुरली और गुलिगा नाम के देवताओं और उनकी उत्पत्ति के रहस्यों पर बनाई गई है.