Kantara OTT Release: ऋषभ शेट्टी की कंतारा हिंदी में जल्द होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख पायेंगे फिल्म

कंतारा का हिंदी वर्जन 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स इंडिया पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा. कंतारा हिंदी प्लेटफॉर्म सब्सक्राइबर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी. फिल्म के हिंदी डब संस्करण को भी ऋषभ शेट्टी ने निर्देशित किया है, इसने 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

By Budhmani Minj | December 6, 2022 5:50 PM
an image

ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कंतारा जल्द ही हिंदी में ओटीटी पर रिलीज होगी. कन्नड़ फिल्म कंतारा ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली साल की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म के कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम डब 24 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीमिंग हो रही है. अब आखिरकार मेकर्स ने इसके हिंदी वर्जन की जल्द डेट की अनाउंसमेंट कर दी है जो वाकई फैंस को सरप्राइज देनेवाला है.

जानें कब कहां होगी फिल्म रिलीज

कंतारा का हिंदी वर्जन 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स इंडिया पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा. कंतारा हिंदी प्लेटफॉर्म सब्सक्राइबर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी. फिल्म के हिंदी डब संस्करण को भी ऋषभ शेट्टी ने निर्देशित किया है, इसने 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फैंस बेताबी से इसके हिंदी वर्जन का इंतजार कर रहे थे. अब मेकर्स ने फैंस को गुडन्यूज दे दी है.


कंतारा के कास्ट और क्रू

फिल्म का प्रोडक्शन बैनर हम्बेल फिल्म्स है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही वह कंतारा के लेखक और निर्देशक भी हैं. फिल्म में अच्युत कुमार, विनय बिडप्पा, प्रमोद शेट्टी और सप्तमी गौड़ा स्टार हैं. फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर ने किया है. वहीं बी. अजनीश इसके संगीतकार हैं.

Also Read: इन दो कलाकारों से थप्पड़ खाने के बाद इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे शक्ति कपूर, खुद साझा किया किस्सा
ऐसी है कंतारा की कहानी

1847 के बैकग्राउंड पर सेट कहानी मानवीय विचारधारा और प्रकृति संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म दक्षिण कन्नड़ नामक एक काल्पनिक गांव में स्थापित है. शिवा (ऋषभ शेट्टी) अपने गाँव और प्रकृति का रक्षक है और वह एक विद्रोही है. एक मौत होती है, जिसके बाद ग्रामीणों और बुरी ताकतों के बीच युद्ध शुरू हो जाता है. शिव को गांव में शांति और सद्भाव वापस लाने की जरूरत है. लेकिन सवाल यह है कि क्या वह ऐसा कर पाएंगे? बस यही आगे की कहानी है. तमाम बड़े सेलेब्स ने इसकी कहानी को सराहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version