The Kapil Sharma Show : ‘आपके सामने लोग चुनाव में खड़े कैसे हो जाते हैं…’, इस सवाल पर जया प्रदा ने दिया कपिल को मजेदार जवाब, VIDEO
The Kapil Sharma Show : सोनी टीवी का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते बतौर गेस्ट बनकर दिग्गज स्टार्स जया प्रदा और राज बब्बर मेहमान आये. इस दौरान कपिल शर्मा दोनों से खूब सारे सवाल-जवाब करते हैं. कपिल जया प्रदा से फ्लर्ट करते हुए एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसका एक्ट्रेस मजेदार जवाब देती हैं. शो से जुड़ा एक वीडियो कॉमेडी किंग ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 1:00 PM
The Kapil Sharma Show : सोनी टीवी का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते बतौर गेस्ट बनकर दिग्गज स्टार्स जया प्रदा और राज बब्बर मेहमान आये. इस दौरान कपिल शर्मा दोनों से खूब सारे सवाल-जवाब करते हैं. कपिल जया प्रदा से फ्लर्ट करते हुए एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसका एक्ट्रेस मजेदार जवाब देती हैं. शो से जुड़ा एक वीडियो कॉमेडी किंग ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में कपिल जया प्रदा से कहते हैं कि, मैम आप बहुत प्यारी लग रही है. आपको देखते ही प्यार हो जाता है इंसान को. मैं हैरान होता हूं कि आपके सामने लोग चुनाव में खड़े कैसे हो जाते हैं?
आगे कपिल फिर कहते हैं कि, अगर मेरे सामने ऐसी खूबसूरत महिला चुनाव लड़ने के लिए खड़ी हो तो मैं अपनी पार्टी छोड़कर, सीट छोड़कर, अगले दिन वोट भी इनको ही दे दूं. ये सुनकर सब खूब हंसने लगते है. जिसके बाद एक्ट्रेस कहती है कि, काश ऐसा होता तो बहुत अच्छा होता.
कपिल राज बब्बर से पूछते हैं कि आपको मन कभी नहीं हुआ अपनी पार्टी छोड़कर इनकी पार्टी में जाने का. इसपर एक्टर कहते हैं कि, मैं इन्हीं के साथ था, लेकिन इन्होंने निकाल दिया. ये बात सुनकर सब खूब हंसते है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा ने आगामी प्रोजेक्ट के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. कॉमेडियन ने 5 जनवरी, 2021 ट्वीट करके कहा था “अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल मुझे विश्वास करें. मैं जल्द ही @NetflixIndia पर आ रहा हूं. यह शुभ समाचार है.