Kapil Sharma: दुबई में कपिल शर्मा के साथ इस शख्स ने किया ऐसा मजाक, कॉमेडियन का हो गया बुरा हाल! VIDEO
कपिल शर्मा सबके साथ मजाक करते रहते है. लेकिन इस बार उनके साथ एक शख्स ने ऐसा मजाक किया, जिसे देखकर वो पहले चौंक गए. जैसे ही कपिल को समझ आया कि ये मजाक था वो इसपर हंसने लगे. इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.
By Divya Keshri | October 1, 2022 2:54 PM
Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए है. कपिल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबको इम्प्रेस कर देते है. कॉमेडियन वैसे तो किसी के साथ प्रैंक करने से भी पीछे नहीं हटते. लेकिन इस बार उनके साथ प्रैंक हो गया. इसका वीडियो उन्होंन खुद फैंस के साथ शेयर किया है.
कपिल शर्मा का वीडियो
दरअसल, कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ दुबई ट्रिप पर है. वीडियो में कपिल गिन्नी और कुछ गेस्ट के साथ एक ओपन-एयर रेस्तरां में खाने का लुत्फ लेते दिखे. टेबल पर बहुत सारी डिशेज दिख रही है और कपिल उनके सामने बैठे है. इस दौरान एक शेफ दो प्लेट और खाना लेकर आता है. तभी वो कपिल के पास ऐसा करता है कि उसके हाथ से वो प्लेट छूट रहा है.
कपिल का हुआ बुरा हाल
शेफ को ऐसे देखकर कपिल शर्मा पहले हड़बड़ा जाते है और फिर हंसने लगते है. उन्हें समझ आ जाता है कि ये सिर्फ एक प्रैंक था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, उफ. एक वीडियो ने कमेंट में लिखा, कपिल भाई को ही डरा दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, कपिल जी तो डर गए. कई यूजर्स उनके हाथ में सिगरेट देखकर ट्रोल कर रहे है.
कपिल शर्मा शो में ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का प्रमोशन करने के लिए जयम रवि, तृषा कृष्णन, शोभिता धूलिपाला, कार्थी और विक्रम आने वाले हैं. शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जो काफी मजेदार है. कॉमेडियन ने तृषा कृष्णन के साथ तसवीरें भी शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मेरी प्रतिक्रिया जब मैं इस खूबसूरत लड़की से मिला. बता दें कि फिल्म बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
हाल ही में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन उनके परिवार वालों ने किया था. इसमें कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लीवर, सुनील पाल, कीकू शारदा, हर्ष लिंबाचिया नजर आए थे. इस दौरान कपिल और भारती दोनों ही काफी भावुक दिखे थे. बता दें कि राजू का निधन 21 सितंबर को हुआ था.