Kapil Sharma की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती ने शेयर की ऐसी पोस्ट, फैंस बोले- टाइगर जिंदा है अभी

'कपिल शर्मा शो' से पॉपुलर होने वाली सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. शो से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली है कि फैंस सुमोना को कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी कहकर बुलाते है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की है, जिसमें उनका अलग अंदाज दिख रहा है.

By Divya Keshri | January 9, 2024 4:37 PM
an image

‘कपिल शर्मा शो’ से पॉपुलर होने वाली सुमोना चक्रवर्ती अपने पोस्ट फैंस से शेयर करती रहती है. पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस लाइमलाइट में रहती है.

सुमोना चक्रवर्ती ने फोटो शेयर कर बताया कि उनका नया साल कैसा रहा. एक्ट्रेस ने अपनी नए साल की टाइगर रिजर्व यात्रा की कई तस्वीरें साझा की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सर्दी. कोहरा. बारिश. चीता. बटर चिकन. रात्रि में जंगल की सैर. जंगल. तेंदुआ, खजुराहो मंदिर. 2024 की अच्छी शुरुआत. नए साल की शुभकामनाए.

सुमोना ने उत्तरी मध्य प्रदेश में विंध्य पहाड़ियों में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

तसवीरों में सुमोना अपनी ट्रिप फुल ऑन एजॉय करती दिखी. इस फोटो में वो दूरबीन लेकर जंगल में कुछ देखती नजर आ रही है. उनके चेहरे पर एक मुस्कान झलक रही है.

सुमोना की फोटोज पर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, टाइगर जिंदा है अभी. एक यूजर ने लिखा, वॉव, खूबसूरत. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत सुन्दर.

सुमोना चक्रवर्ती को 17 साल बाद अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड के साथ तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, मैंने कल रात एक पुरस्कार जीता. ITA अवॉर्ड्स में द कपिल शर्मा शो के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल कॉमेडी.

सुमोना चक्रवर्ती लिखती है, मेरी पहली जीत 17 साल पहले अभिनय शुरू करने के बाद मेरी पहली जीत. जो भी कहो हम सभी प्रशंसा और मान्यता के आकांक्षी हैं.

पिछले साल दुर्गा पूजा में सुमोना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो धुनुची डांस करते नजर आई थी. धुनुची को लेकर वो जैसे झूमी थी, उन्हें देखकर हर कोई चौंक गया था.

सुमोना काफी हॉट और ग्लैमरस है. सुमोना अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज से फैंस को बेताब करती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई बेहतरीन फोटोज मौजूद है.

सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा शो “कहानी कॉमेडी सर्कस की” की विनर जोड़ी हैं. दोनों की जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version