Kapil Sharma ने प्राइवेट जेट खरीद पत्नी गिन्नी के साथ मारी स्टाइलिश एंट्री, फैंस ने कहा ‘गरीब-गरीब करते…’
Kapil Sharma अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पत्नी गिन्नी के साथ वेकेशन मनाते नजर आ रहे हैं. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वह एक प्राइवेट जेट से उतरकर एक स्वैग वाली एंट्री लेते दिखें हैं. इस पोस्ट में प्राइवेट जेट देखने के बाद यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं.
By Sheetal Choubey | August 30, 2024 1:26 PM
Kapil Sharma नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अगले सीजन के साथ दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने के लिए तैयार हैं. इस बीच कपिल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए हैं. और इसकी झलक हमें उनके इंस्टाग्राम के रीसेंट पोस्ट में देखने को मिल रही है. जिसमें वह प्राइवेट जेट से अपनी पत्नी गिन्नी के साथ एक स्वैग एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा और गिन्नी शर्मा का स्वैग लुक
कपिल शर्मा इस पोस्ट में व्हाइट जैकेट के साथ ड्राक ब्लू जींस और व्हाइट शूज पेयर किए हैं. और उनके लुक को और भी ज्यादा डैशिंग उनके सनग्लासेज बना रहे हैं. वहीं, गिन्नी भी एक सुंदर सी ब्लू आउटफिट और ब्लैक शेड्स के साथ एक हाथ में ब्लैक पर्स लिए नजर आ रही हैं. दोनों को देख ऐसा लग रहा है, जैसी फिल्म के लीड ऐक्टर्स की एंट्री हो रही हो.
कपिल शर्मा के पोस्ट पर यूजर्स का कॉमेंट
कपिल शर्मा ने अपनी इस पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है कि, “आओ हुजूर.” उनकी पोस्ट में प्राइवेट जेट और इस कॉमेंट को पढ़ने के बाद यूजर्स के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा है कि, “प्राइवेट जेट दिखाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.” तो वहीं, दूसरे ने लिखा कि, “क्या भाई गरीब-गरीब करते चार्टर्ड प्लेन खरीद किया.” इस पोस्ट पर कॉमेडी क्वीन भारती और सिंगर बीप्राक जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्ट इमोजिस के साथ रिएक्ट किया.
कपिल शर्मा इससे पहले गिन्नी के साथ कनाडा में अपना वेकेशन मनाते नजर आए थे. कपिल ने इस ट्रिप की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. जल्द ही अब कपिल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के साथ आपके शनिवार को फनीवार मानते नजर आएंगे.