Kapil Sharma Show: सतीश कौशिक, अनु कपूर इस वीकेंड आएंगे नजर, कपिल शर्मा के बर्थडे पर मचेगा धूम
इस शनिवार के एपिसोड में आशीष विद्यार्थी, यशपाल शर्मा, अभिमन्यु सिंह और मुकेश ऋषि आने वाले हैं. इन्होंन बॉलीवुड में यादगार खलनायकों की भूमिकाएं निभाई हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2022 1:31 PM
The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड जबरदस्त रंग जमने वाला है. इस शनिवार के एपिसोड में आशीष विद्यार्थी, यशपाल शर्मा, अभिमन्यु सिंह और मुकेश ऋषि आने वाले हैं. इन्होंन बॉलीवुड में यादगार खलनायकों की भूमिकाएं निभाई हैं. वहीं, कपिल को उसके जन्मदिन पर एक सरप्राइज मिलने वाला है.
रविवार को भी दोस्ती का जश्न होगा, जहां यह शो सतीश कौशिक, अनु कपूर और रूमी जाफरी जैसे सेलिब्रेटेड एक्टर्स को होस्ट करेगा. जहां इस शो में हमेशा की तरह जमकर हंसी-मज़ाक होगी, वहीं आप बॉलीवुड के इन बेहतरीन कलाकारों की कुछ दिलचस्प कहानियां सुनने के लिए तैयार हो जाइए!
कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सपना कहती है कि उसको उसका ब्वॉयफ्रेंड मुकेश मिल गया है. वीडियो में सपना के पिता उससे कहते हैं, ‘बेटी मैं कह रहा था कोई ऐसा काम मत करना बाप का सर झुक जाए.’ इसपर सपना कहती हैं, ‘क्यों पुष्पा है तू?’ वहीं, वो एक्टर मुकेश ऋषि के साथ ‘ढोल बजने लगा…’ गाने पर डांस भी करती है.
वहीं, रविवार को कपिल शर्मा शो में सतीश कौशिक, अनु कपूर और रूमी जाफरी आने वाले हैं. कुछ दिन पहले शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें सतीश, अर्चना पूरन सिंह को फ्लाइंग किस करते हैं. प्रोमो में कपिल कहते है, पिछली बार आपने कहा था कि आपको कुछ अर्चना पूरन सिंह से कहना था. इस बार एपिसोड शुरू करें उससे पहले आप उन्हें बोल दो. सतीश कहते है, यार मुझे डर लगता है परमीत से औऱ कुछ नहीं.
इसपर अर्चना पूरन सिंह कहती है, अरे तुम परमीत की फ्रिक मत करो, आज कह ही दे. जिसके बाद सतीश उन्हें फ्लाइंग किस देते है. इसपर अर्चना उन्हें फ्लाइंग किस देती है.