कीकू शारदा का नेट वर्थ
कीकू शारदा आज कपिल शर्मा शो का एक अहम हिस्सा है. शो में वो बच्चा यादव, अच्छा यादव के किरदार में दिखते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर कॉमेडियन कीकू शारदा की कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनके पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी ए8 जैसी महंगी कार भी है.
कीकू शारदा की पर्सनल लाइफ के बारे में जानें
कीकू शारदा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी अरेंज मैरिज हुई है और उनकी वाइफ का नाम प्रियंका है. कपल के दो बेटे है जिनका नाम आर्यन और शौर्य है. कीकू अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है. कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में वो नजर आ चुकी है. कीकू अक्सर अपने परिवार की तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है.
Also Read: Kapil Sharma Show जून में हो जाएगा ऑफ एयर? कपिल शर्मा ने बतायी वायरल खबर के पीछे की सच्चाई
इन फिल्मों में काम कर चुके है कीकू
कीकू शारदा ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में गज्जू का किरदार निभाया था. इसके अलावा कीकू जवानी जानेमन में वो नजर आ चुके है. कीकू ने टीवी सीरीयल ‘हातिम’, ‘F.I.R’ और कॉमेडी शो ‘अकबर बीरबल’ में काम किया हुआ है. उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी काम किया है. बता दें कि कपिल शर्मा शो का ये सीजन जून में ऑफएयर हो जाएगा. कपिल ने बताया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है.