Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ हुई कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
सुमोना चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने फैंस को एक इंस्टा पोस्ट के जरिए दी. फिलहाल एक्ट्रेस घर में क्वारन्टीन है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 7:55 PM
Sumona Chakravarti corona positive: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भूरी के किरदार से फेमस हुई सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. सुमोना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ शेयर किया. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है.
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर थोड़ी देर पहले ही एक स्टोरी पोस्ट की हैं. सुमोना इसमें लिखती है, मैं मध्यम लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हो गई हूं. घर पर क्वारन्टीन हूं. पिछले हफ्ते से मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से रिक्वेस्ट करूंगी कि कृपया अपना टेस्ट करवाएं. धन्यवाद.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में अबतक कई फिल्म और टीवी के सेलेब्स आ चुके है. हाल ही में एक्ट्रेस दृष्टि धामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में ही एकता कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया, नोरा फतेही, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
वहीं, सुमोना चक्रवर्ती ने नये साल पर पिकनिक मनाते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. तसवीरों में वो ब्लू शार्ट्स औऱ व्हाइट टॉप में बेहद ग्लैमरस दिखी थी. ब्लैक सनग्लासेस भी एक्ट्रेस ने लगाया हुआ था. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “चलो शुरू करते हैं … 2022.” तसवीरों पर खूब सारे कमेंट्स आए थे.
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी तसवीरों का क्रेज फैंस के बीच देखते ही बनता है. एक्ट्रेस कपिल शर्मा शो में भूरी के रोल में दिखती है और कॉमेडी किंग और उनकी नोंकझोंक दर्शकों को काफी पसन्द आती है. इसके अलावा एक्ट्रेस को ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में निभाए गए किरदार नताशा से भी काफी लोकप्रियता मिली है.