The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ पहाड़ों के बीच एंजॉय करती दिखी, स्विमसूट में एक्ट्रेस लगी बेहद हॉट

'द कपिल शर्मा शो' फेम 'भूरी' सुमोना चक्रवर्ती की लेटेस्ट तसवीर बेहद खूबसूरत है. पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस ने अपनी अलग- अलग तसवीर शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 6:49 AM
an image

‘द कपिल शर्मा शो’ फेम ‘भूरी’ सुमोना चक्रवर्ती की लेटेस्ट तसवीर बेहद खूबसूरत है. पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस ने अपनी अलग- अलग तसवीर शेयर की है. सुमोना ने हिमाचल में वेकेशन मनाया और उनकी ये तसवीरों से आपकी नजर नहीं हटेगी. सुमोना पहाड़ों के के बीच मस्ती करते हुए दिख रही है.पूल में

सुमोना चक्रवर्ती स्विमसूट में पानी में पोज देती दिख रही है. एक्ट्रेस पूल में एंजॉय करती नजर आ रही है. उनके आस- पास का व्यू बेहद ही खूबसूरत औऱ स्टनिंग है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा,पहाड़ों से बढ़ता प्यार. उनकी फोटोज पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे है. साथ ही इस मनमोहक व्यू को देखकर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

सुमोना चक्रवर्ती की फोटोज पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने रेड हार्ट बनाया. जबकि विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने कमेंट में लिखा, मुझे यह ट्रिप चाहिए, लुक्स लवली. वहीं, एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुंदर फोटो. एक अन्य यूजर ने लिखा, समंदर से शांति. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैडम ठंड में आग लगा रही है. कई यूजर्स ने फायर वाले इमोजी बनाए.

सुमोना चक्रवर्ती जैकेट औऱ डेनिम जींस पहने दिख रही हैं. उन्होंने बर्फ में लंबी पैदल यात्रा का आनंद लिया. एक्ट्रेस के आस- पास देवदार पेड़ है और चारों तरफ बर्फ है. तसवीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि सुमोना ने प्रकृति की गोद में काफी अच्छा समय बिताया. बता दें कि एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपने करीबी दोस्त विक्रांत मैसी की शादी में शिरकत करने के बाद यह छुट्टी ली.

जनवरी में सुमोना चक्रवर्ती को कोरोना हो गया था. सुमोना ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये बात बताई थी. उन्होंने लिखा था, मैं मध्यम लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हो गई हूं. घर पर क्वारन्टीन हूं. पिछले हफ्ते से मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से रिक्वेस्ट करूंगी कि कृपया अपना टेस्ट करवाएं. धन्यवाद.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version