कपिल शर्मा ने सुमोना का उड़ाया मजाक, सलमान खान ने कॉमेडियन की कर दी बोलती बंद, बोले- ‘सुनो, आज एक शर्त…
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपसिोड का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कपिल, सुमोना का हर बार की तरह मजाक उड़ाते दिख रहे है. सुमोना, कपिल से कहती है, 'तुम्हें रेडी होना है क्योंकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाना है.'
By Divya Keshri | April 16, 2023 9:51 AM
सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले है. इस वीकेंड कपिल शो काफी मजेदार होने वाला है. शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल और राघव जुयाल के साथ कपिल की टीम काफी मस्ती करते दिखेगी. शो को लेकर अलग-अलग प्रोमो वीडियोज आने लगे है. लेटेस्ट वीडियो में कॉमेडियन अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती का मजाक उड़ाते दिख रहे है. इसपर सलमान ने उनकी क्लास लगा दी.
कपिल शर्मा ने सुमोना का उड़ाया मजाक
सोनी टीवी ने कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपसिोड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में कपिल, सुमोना का हर बार की तरह मजाक उड़ाते दिख रहे है. सुमोना, कपिल से कहती है, ‘तुम्हें रेडी होना है क्योंकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाना है.’ इसपर कॉमेडियन कहते है, ‘हां तो तुम जाओ, मैं अलग से जाऊंगा.’ फिर कपिल एक्टर से सुमोना को लेकर कहते है, ‘ये ना भाई इसकी खासियत है कि बड़ी दूर से बड़ी प्यारी लगती है. जितना पास आती जाती है उतना ब्लर होता जाता है काम.’ इसपर एक्ट्रेस बिना रिएक्ट करते कपिल को देखती रहती है.
सलमान ने कपिल की बोलती बंद
सलमान खान दोनों की बाते सुनते है और कहते है, ‘सुनो, आज एक शर्त लगाते हैं इनसे आप यहां पर उनकी पत्नी हो ना. मां वहां पर बैठी है. सेम चीज ये अपने घर पर जाकर पत्नी से बोलेंगे.’ भाईजान की बात सुनते ही सब हंसने लगते है और कपिल कुर्सी के पीछे छिप जाते है और फिर कहते है, ‘ये वाली ऐसी है कि दूर जाती है तो काम खराब होते जाता है.’
किसी का भाई किसी की जान अजीत की ब्लॉकबस्टर वीरम की रीमेक है, जिसे सिरुथाई शिवा ने निर्देशित किया था. हिंदी रीमेक फरहाद सामजी द्वारा अभिनीत है और 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद पर रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए एक्टर ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए है.