कपिल शर्मा शो में पीवी सिंधु
कपिल शर्मा शो का शनिवार का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा. शो में सबसे पहले पीवी सिंधु आई. पीवी स्टाइलिश आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखी. सिंधु ने शो में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद उन्हें सचिन तेंदुलकर का कॉल आया था और उन्होंने जीत पर बधाई दी. साथ ही एक तोहफा भी दिया था.
पीवी सिंधु ने कही ये बात
पीवी सिंधु ने बताया, ‘उन्होंने मुझे फोन किया और बधाई दी. पिछली बार मुझे याद है जब मैंने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों, 2014 में भाग लिया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर मुझे रियो 2016 ओलंपिक में पदक मिलता है. तो वह आएंगे और मुझे फिर से एक कार देंगे. इसलिए पदक पाने के बाद, वह आए और उन्होंने मुझे कार भेंट की, और मैं वास्तव में उनकी आभारी हूं क्योंकि इस गिफ्ट ने मुझे वास्तव में खुश कर दिया.’
Also Read: द कपिल शर्मा शो: कपिल शर्मा ने अनिल कपूर को माधुरी दीक्षित का नाम लेकर चिढ़ाया, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट
कपिल पर बनेगी बायोपिक?
द कपिल शर्मा शो के पिछले एपिसोड में तमन्ना भाटिया अपनी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के प्रमोशन के लिए आए थे. तमन्ना के साथ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर नजर आए थे. इस दौरान मधुर ने कहा था, मुझे लगता है कि आप पर एक बायोपिक बननी चाहिए. यह एक अच्छा विचार है और मैं इसे बनाने के बारे में सोच रहा हूं. अगर कपिल पर बायोपिक बनेगी, तो मुझे लगता है कि मैं इसे बनाऊंगा.