Dhadak 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी इस एक्ट्रेस संग लड़ाएंगे इश्क, करण जौहर ने धमाकेदार टीजर किया रिलीज

Dhadak 2: करण जौहर ने अपनी नई फिल्म 'धड़क 2' की अनाउंसमेंट फाइनली कर दी है. इस मूवी में सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में होंगे और इसका निर्देशन शाजिया इकबाल की ओर से किया जाएगा.

By Ashish Lata | May 28, 2024 1:03 PM
an image

Dhadak 2: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. इस मूवी से स्टारकिड ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. अब मूवी का दूसरा पार्ट आ रहा है. जी हां करण जौहर ने आज ‘धड़क 2’ की अनाउंसमेंट कर दी. डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नई फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया. जिसमें सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं. धड़क 2 का निर्माण उनकी होम प्रोडक्शन धर्मा मूवीज करेगी.


करण जौहर ने किया धड़क 2 का अनाउंसमेंट
धड़क 2 नाम की इस नई फिल्म में ये पहली बार होगा जब सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल करेंगी. इसके अलावा, करण जौहर ने घोषणा के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जो शायद इस फिल्म की थीम के बारे में हिंट देती है. करण ने इंस्टाग्राम पर एक अनाउंसमेंट वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह कहानी थोड़ी अलग है क्योंकि एक राजा था, एक रानी थी – जाति अलग थी… कहानी खत्म.” धड़क 2, 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- Dostana 2 बंद होने पर जान्हवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच…


धड़क फिल्म के बारे में
बता दें, जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 2016 में रिलीज हुई थी. यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म से जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. इस मूवी ने दुनिया भर में 110.11 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई थी. धड़क का निर्देशन हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया मशहूर फिल्म निर्माता शशांक खेतान ने किया था.

Also Read- Mr and Mrs Mahi: नो धोनी ना कोहली, इस क्रिकेटर की फैन हैं जान्हवी कपूर, नाम जान हो जाएंगे खुश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version