करण जौहर ने बॉलीवुड की भेड़ चाल पर कसा तंज, कहा- बॉक्स ऑफिस है, इंस्टाग्राम रील नहीं…
करण जौहर किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब फिल्म निर्माता ने बॉलीवुड की भेड़ चाल पर तंज कसते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. आइये जानते हैं उन्होंने क्या लिखा,.
By Ashish Lata | April 5, 2024 2:00 PM
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस बार, फिल्म निर्माता ने बॉलीवुड फिल्मों को “ट्रेंड्स” का आंख बंद करके भरोसा करने के लिए कॉलआउट किया है. करण ने बार-बार ऑरिजिनिल कंटेंट बनाने में बॉलीवुड की असमर्थता की खुले तौर पर आलोचना की है. अपने नए पोस्ट में, करण ने कहा है कि जब ओरिजिनेलिटी की बात आती है, तो बॉलीवुड में विश्वास की कमी है.
करण जौहर ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, “बड़ा स्केल चाहिए तो वो बनाओ… एक्शन चली. एक्शन बनाओ! लव स्टोरी चली तो लव स्टोरी बनाओ! चिक फ्लिक हिट हुई तो वहां जाओ! मौसम हर हफ्ते बदलता है… यकीन हर हफ्ते बदलते ही हैं! बॉक्स ऑफिस है भैया, इंस्टाग्राम रील नहीं… 30 सेकंड की ट्रेंडिंग में रह जाओगे वहीं के वहीं!”
करण जौहर ने रीमेक फिल्मों को लेकर कही थी ये बात साल 2022 में गलाट्टा प्लस के एक राउंड टेबल इंटरव्यू के दौरान करण ने कुछ ऐसी ही बात कही थी. निर्माता ने कहा था, “मुझे लगता है कि मुख्य मुद्दा यह है कि हम हिंदी सिनेमा में मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं, और इसमें मैं भी शामिल हूं, जिसमें एक भी बहुत मजबूत क्वालिटी नहीं है, जो इस पैनल के हर दूसरे सिनेमा में है. उनमें दृढ़ विश्वास है. हम हमेशा फ्लो के साथ चलते हैं. 70 के दशक में हमारे पास सलीम-जावेद के रूप में ऐसी ऑरिजिनल वॉइस थी. हमने कुछ न भुलाने वाले कैरेक्टर्स बनाएं. लेकिन अब रीमेक का दौर आ गया है. यहीं से दृढ़ विश्वास की हानि शुरू हुई. हमने तमिल और तेलुगु में हर लोकप्रिय फिल्म का रीमेक बनाना शुरू कर दिया.”
करण जौहर ने इससे पहले भी शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट ये पहली बार नहीं है, जब करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली हो, इससे पहले उन्होंने ऐसे लोगों पर ताना मारा था, जो खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाते हैं और खुद को तकलीफ में डालते हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कहा, फिलर्स किसी की व्यक्ति को बाहर से खूबसूरत बना सकता है, लेकिन यह किसी के स्वभाव और व्यक्तित्व को नहीं बदल सकता. उन्होंने कहा, “फिलर्स लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती… मेकअप लगा लो ऊमर घटती नहीं है. करलो जितना भी बोटोक्स, लगाओगे जैसी मधुमक्खी ने काट लिया… नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती. चाकू के नीचे से बाहरी हिस्सा भी बदल जाए… लेकिन मेरी जान… फितरत नहीं बदलती.