करण कुंद्रा ने शेयर की फैमिली फोटोज, फैंस बोले- कहीं आपकी और तेजस्वी प्रकाश की शादी तो नहीं होने…

बिग बॉस फेम करण कुंद्रा ने फैमिली फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में एक्टर को अपने मम्मी-पापा के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि फैंस करण की तसवीर में तेजस्वी प्रकाश को जरूर मिस कर रहे हैं.

By Ashish Lata | October 9, 2022 12:43 PM
an image

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के क्यूट टेस्ट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. ये दोनों अक्सर लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते है.

अब करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. इन तसवीरों में एक्टर के मम्मी-पापा के साथ उनकी बहनों, देवर को भी देखा जा सकता है. सभी मुस्कुराते हुए एक हैप्पी फैमिली लग रहे हैं.

करण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “बस एही सच .. बस #हर मैदान फतेह.” करण के फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. करण और तेजस्वी को सलमान खान के बिग बॉस 15 शो में एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से लाखों दिल जीते.

एक यूजर ने लिखा, “बस एक की कमी है, कोई न जल्दी पूरी हो जाएगी … लड्डू कुंद्रा.” वहीं एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा, ”#HarMaidanFateh क्यों तेजा संग आपकी शादी तय हो चुकी है क्या.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सच्ची मैं ये सब देख कर कुछ और ही पक रहा है, ऐसा लगता है, लेकिन सनी और लड्डू कुछ बता नहीं रहे हैं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में इन-दिनों बिजी हैं. वह अपनी पहली मराठी फिल्म मन कस्तूरी रे का भी प्रमोशन कर रही हैं. वहीं करण अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version