22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई. कई बॉलीवुड हस्तियों ने हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के लिए दुख व्यक्त किया. बिग बॉस 18 के विजेता और अभिनेता करण वीर मेहरा ने भी आशुतोष राणा की ओर से लिखी गई एक कविता के कुछ लाइन बोलकर अपना दुख व्यक्त किया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें बताया कि कैसे आतंकवादियों ने देश को धर्म के आधार पर बांट दिया है और कैसे मानवता खो गई है. उन्होंने कहा, “बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धरों का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है और जम जम भी पानी है. पंडित भी पिए मौला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? सूरज एक है, चांद एक है, हवा भी एक है, सांस भी एक ही देती है. अगर कोई इंसानियत को नस्लों में बांटे तो वो नेता धोखेबाज है. सवाल बस इतना है कि क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा, या भगवान राम ने मस्जिद तोड़ी? तुमने धरती बांट दी. कोई हिंदू है, कोई मुस्लिम, कोई सिख, कोई ईसाई, लेकिन लगता है हमने इंसान न होने की कसम खा ली है.” दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में स्थित बैसरन नामक घास के मैदान में संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए. मारे गए लोगों में सभी हिंदू थे. इस घटना के कारण प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट और करीना जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस हमले पर दुख व्यक्त किया और इसकी कड़ी निंदा की.
यह भी पढ़ें- Friday OTT releases: इस शुक्रवार होगा एंटरटेनमेंट का जलसा, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में