Kareena Kapoor: मर्सिडीज से लेकर Louis Vuitton के मास्क तक, इन महंगी चीजों की शौकीन हैं करीना कपूर; PHOTO

Kareena Kapoor: करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. उनकी हर फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि बेबो काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं. उनके पास कई मंहगी चीजे हैं.

By Ashish Lata | October 4, 2022 11:44 AM
an image

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक नवाब से शादी की है. इसलिए, वह एक रानी की तरह रहती है. उनके पास पटौदी पैलेस से लेकर कई महंगी चीजे हैं.

करीना कपूर खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनके दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. महंगे Range Rover, s Mercedes-Benz S-Class, Audi Q7, और BMW 7-Series इस लिस्ट में शामिल है.

करीना कपूर को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है. ऐसे में कोविड-19 के समय में एक्ट्रेस को लुई वुइटन का मास्क पहने देखा गया. इस मास्क की कीमत 26,000 रुपये थी.

करीना कपूर खान के पास कई महंगे हैंडबैग हैं. उनमें से एक काले रंग का Balenciaga हैंडबैग है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 2.2 लाख रुपये है.

अगर आपको लगा कि बस इतना ही है, तो रुकिए! सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर के पास एक हेमीज बिर्किन हैंडबैग भी है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है.

करीना कपूर खान को स्टाइलिश कपड़े पहने स्पॉट किया जाता है. एक बार उन्हें मलाइका के साथ गुच्ची टैंक टॉप पहने स्पॉट किया गया. इस टॉप की कीमत 56, 727 रुपये है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version