Karishma Tanna wedding: वरुण बंगेरा की हुईं करिश्मा तन्ना, शादी की पहली तसवीर आईं सामने
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस कपल ने शनिवार 5 फरवरी की शाम को एक भव्य सूर्यास्त विवाह समारोह में शादी की और समारोह की पहली तस्वीर ऑनलाइन सामने आ गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 7:43 PM
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस कपल ने शनिवार 5 फरवरी की शाम को एक भव्य सूर्यास्त विवाह समारोह में शादी की और समारोह की पहली तस्वीर ऑनलाइन सामने आ गई है. पारंपरिक लाल जोड़े से हटकर करिश्मा तन्ना ने इस ड्रीम वेडिंग के लिए लाइट पिंग कलर का लहंगा चुना. वहीं वरुण ने पारंपरिक गोल्डन-क्रीम शेरवानी पहनी. इसके साथ वरुण ने मैचिंग कलर की पगड़ी पहनी थी.
पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं करिश्मा तन्ना
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तसवीरों में करिश्मा तन्ना मंडप के सामने लाइट पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. वहीं उनका हाथ थामे, उन्हें निहारते गोल्डन-क्रीम शेरवानी में वरुण भी कमाल लग रहे हैं. कुछ तसवीरों में दोनों एकदूसरे के साथ पोज देते दिख रहे हैं. उनकी तसवीर पर फैंस कमेंट कर जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ शादी का ये वीडियो
तसवीरों को देखकर साफ है कि, शादी की रस्में एक बाहरी मंडप में हुई थीं और उनके पीछे सूरज डूब रहा है. समारोह से सामने आए एक वीडियो में, वरुण करिश्मा के माथे पर सिंदूर (सिंदूर) लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मेहमानों ने जमकर हुटिंग की. इस हफ्ते की शुरुआत में प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई थी. इस कपल ने एक हल्दी सेरेमनी को होस्ट की जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
ऐसी है लवस्टोरी
करिश्मा और वरुण एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एकदूसरे से मिले थी. दोनों को एकदूसरे का साथ अच्छा लगा और फिर दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया. यह जोड़ी शुरू से ही इस रिश्ते को लेकर सीरीयस रही है. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया. बताया जा रीा है कि दुल्हन कथित तौर पर बिदाई की रस्मों के लिए सोने की कढ़ाई वाली कांजीवरम साड़ी पहनेगी.
वरुण बंगेरा मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं, जो तब से सुर्खियों में हैं जब से टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की उनके साथ सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कथित तौर पर वरुण वीबी कॉर्प के साथ काम करते हैं और 2010 से कंपनी से जुड़े हुए हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वरुण एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं.