Karwa Chauth 2022 Funny Memes: करवा चौथ पर वायरल हो रहे ये फनी मीम्स, हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल

आज करवा चौथ है और इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. करवा चौथ पर ट्विटर पर पति- पत्नी और गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड पर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे है. आप भी देखिए.

By Divya Keshri | October 13, 2022 12:28 PM
feature

Karwa Chauth 2022 Funny Memes: करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत आज 13 अक्टूबर को है. इस खास दिन की तैयारी बहुत पहले से ही महिलाएं करने लगती है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है. इस बार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी कई एक्ट्रेसेस करवा चौथ का व्रत रख रही है. इस बीच ट्विटर पर पति पत्नी के फनी मीम्स वायरल हो रहे है, जो काफी मजेदार है.

करवा चौथ पर वायरल हो रहे ये मीम्स 

करवा चौथ पर ट्विटर पर कई मीम्स वायरल हो रहे है, जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी. इसमें मिर्जापुर के मीम्स भी है. यहां देखिए मीम्स.


ये सेलेब्स करेंगी करवा चौथ

इस बार आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, अंकिता लोखंडे शादी के बाद पहला करवा चौथ करेगी. बता दें कि आलिया ने रणबीर कपूर संग इसी साल सात फेरे लिए थे. वहीं, कैटरीना ने विक्की कौशल संग पिछले साल दिसंबर में बड़े ही धूम-धाम से शादी की. अब देखना है ये कपल कैसे इस साल करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी.

Also Read: Karwa Chauth: आलिया भट्ट से लेकर मौनी रॉय तक, ये सेलेब्स पहली बार अपने पति के लिए रखेंगी करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ पूजा विधि

  1. इस दिन सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करके स्वच्छ कपड‍़े पहनें.

  2. सास द्वारा दी गई सरगी सुबह सूर्योदय से पहले ग्रहण कर लें.

  3. भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें.

  4. व्रत का पारण रात में चंद्रमा के दर्शन करके, अर्घ्य देकर ही करें.

  5. पूजा के लिए 10 से 13 करवे रखें.

  6. एक थाली में पूजन सामग्री धूप, दीप, चन्दन, रोली, सिन्दूर आदि रखें.

  7. चन्द्र उदय से पहले पूजा कर लें.

  8. पूजा के दौरान करवा चौथ कथा जरूर सुनें.

  9. पूजा के बाद छलनी से चन्द्र दर्शन करें. अर्घ्य देकर चन्द्रमा की पूजा करें.

  10. अब अपनी सास का आशीर्वाद लें.

  11. पति के हाथों से पानी पी कर व्रत का पारण करें.

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय

कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट पर

इंदौर- 08 बजकर 56 मिनट पर

मुरादाबाद- 07 बजकर 58 मिनट पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version