Kasautii Zindagi Kay फेम ‘प्रेरणा’ ने ब्लू बिकिनी में कराया फोटोशूट, एरिका फर्नांडिस का पानी में दिखा हॉट अंदाज, PHOTOS
Erica Fernandes bikini photo : टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपनी लेटेस्ट तसवीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया हैं. एरिका ने पूल में पोज देते हुए अपनी कई बोल्ड तसवीरें पोस्ट की हैं, जो सबको ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. एक्ट्रेस की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 2:37 PM
Erica Fernandes bikini photo : टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपनी लेटेस्ट तसवीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया हैं. एरिका ने पूल में पोज देते हुए अपनी कई बोल्ड तसवीरें पोस्ट की हैं, जो सबको ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. एक्ट्रेस की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा के रोल से फेमस हुईं एरिका फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में वो स्विमिंग पूल में ब्लू बिकिनी पहने नजर आ रही है. तसवीरें शेयर करते हुए एरिका ने लिखा कि स्प्लिश स्प्लैश, वॉटर बेबी. इस तसवीर पर अबतक 248,517 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.
इसके बाद कुछ और फोटोज शेयर करते हुए एरिका फर्नांडिस ने लिखा, ‘ब्लूज’. एरिका की इन फोटोज पर उनके को-स्टार पार्थ समथान ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘हेलो फ्रेंड्स, नहा लो.’ वहीं, एरिका ने पूल में मस्ती करते हुए भी अपनी कई फोटोज पोस्ट की है. हर तसवीर एक्ट्रेस की खास है.
फैंस उनका अंदाज देखकर उनकी अदाओं पर लट्टू हो गए है. एक मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘टिप-टिप बरसा पानी, पानी में आग लगाई.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘पानी में आग लगा दिया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘अरे कोई एसी चला दो यार.’
इससे पहले एरिका का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस ब्राइडल लुक में पोज देती नजर आई थी. दरअसल, ये लुक उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो ‘जुदा कर दिया’ के लिए अपनाया था. इस गाने में उनके साथ हर्षद चोपड़ा भी है. बता दें कि एरिका ने टेलीविजन की शुरुआत 2016-17 में प्रसारित शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से की थी.