‘कसौटी ज़िन्दगी के’ फेम ‘प्रेरणा’ ने पोस्ट की ‘बाथरूम सेल्फी’, एरिका फर्नांडिस के इस अंदाज पर दिल हार जाएंगे आप
Erica Fernandes bathroom selfie : टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को फैंस प्रेरणा के नाम से ज्यादा जानते हैं. हालांकि शो अब बंद हो चुका है, लेकिन एक्ट्रेस अपने पोस्ट क जरिए फैंस से जुड़ी रहती है. आये दिन उनकी तसवीरें चर्चा में रहती है. इस बीच एरिका की बाथरूम सेल्फी फैंस के होश उड़ा रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 6:40 AM
Erica Fernandes bathroom selfie : टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को फैंस प्रेरणा के नाम से ज्यादा जानते हैं. हालांकि शो अब बंद हो चुका है, लेकिन एक्ट्रेस अपने पोस्ट क जरिए फैंस से जुड़ी रहती है. आये दिन उनकी तसवीरें चर्चा में रहती है. इस बीच एरिका की बाथरूम सेल्फी फैंस के होश उड़ा रही है.
एरिका फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बाथरूम सेल्फी शेयर की थी. इस तसवीर में उन्होंने व्हाइट बाथरोब पहना है और मिरर में देख रही है. इस तसवीर में एक्ट्रेस की अदाएं कमाल की है. एरिका का ये किलर लुक फैंस को बेहद पसन्द आ रहा है.
एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन की जगह इमोजी पोस्ट किया है. उनके कमेंट बॉक्स में उनके चाहने वाले कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे है. इससे पहले भी एरिका ने अपनी बिकिनी में कई तसवीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. उन्होंने दुंबई वेकेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वो पूल में मस्ती करते हुए दिखी थी.
बता दें कि टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एरिका फर्नांडिस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. एक लाइव चैट के दौरान एरिका फर्नांडिस ने बताया था कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन वह व्यक्ति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है. एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा था कि मैं सिंगल नहीं हूं. मैं रिलेशनशिप में हूं और वह व्यक्ति इस इंडस्ट्री से नहीं है.
उन्होंने आगे बताया था कि, हम दोनों को साथ में तीन साल हो चुके हैं.दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हम हर तरीके की बात करते हैं. मैं स्क्रीन पर किसी और लड़के के साथ रोमांस करूं, उसे यह देखना बिलकुल पसंद नहीं.