‘मैंने कोई शराब नहीं पी थी…’ कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक संग वायरल हुए वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

ईटाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, "हाँ, मुझे पता है कि लोगों को लगा कि मैं बहुत नशे में हूं और इसलिए ठीक से खड़ा नहीं हो सकती. असली कारण यह था कि मैं जेटलैग्ड थी. मैं लॉस एंजिलिस से लौटी ही थी, घर पहुंची और फिर पार्टी में गयी, इसलिए मैं मुश्किल से खड़ा हो पा रही थी.''

By Budhmani Minj | March 1, 2023 11:07 AM
an image

कश्मीरा शाह ने हाल ही में अपने पति कृष्णा अभिषेक को सार्वजनिक रूप से लिप किस किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद ऐसा कहा गया कि अभिनेत्री बहुत ज्यादा नशे में थी इसलिए वो ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने स्पष्ट किया कि वह नशे में नहीं थी, लेकिन जेटलैग्ड थी और इसलिए वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी.

लोगों को लगा कि मैं बहुत नशे में हूं

ईटाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, “हाँ, मुझे पता है कि लोगों को लगा कि मैं बहुत नशे में हूं और इसलिए ठीक से खड़ा नहीं हो सकती. असली कारण यह था कि मैं जेटलैग्ड थी. मैं लॉस एंजिलिस से लौटी ही थी, घर पहुंची और फिर पार्टी में गयी, इसलिए मैं मुश्किल से खड़ा हो पा रही थी. मेरे पास एक ग्लास वाइन थी, अगर इससे मुझे नशा हो जाता, तो मुझे पता नहीं चलता.”

मैं उनसे लंबे समय से नहीं मिली थी

अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने अभिनेता-पति कृष्णा अभिषेक को लिप किस के लिए क्यों खींचा? इसपर उन्होंने कहा, “हां, मैं अपने पति को अपनी ओर खींच रही थी क्योंकि मैं उनसे लंबे समय से नहीं मिली थी. लगभग 3 हफ्ते हो गए थे और मैंने उसे बहुत मिस किया. इसीलिए मैंने सार्वजनिक रूप से कृष्णा को पार्टी में किस किया. मुझे भी अपने बच्चों की याद आ रही थी. इसके बाद, हम छुट्टियों के लिए जल्द ही लॉस एंजेलिस जाने की प्लानिंग बना रहे हैं.”


बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में किया था किस

आपको बता दें कि कश्मीरा शाह ने हाल ही में बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में शिरकत की, जब उन्हें पैपराजी के सामने बोल्ड पोज देते हुए देखा गया. उन्होंने अपने पति कृष्णा को लिस किस किया, जिसपर एक्टर स्माइल करने से खुद को नहीं रोक पाये.

Also Read: ‘सिद्धार्थ शुक्ला की जीत में धांधली हुई थी’, आसिम रियाज के दावे पर शहनाज गिल के भाई ने दिया ऐसा रिएक्शन
कृष्णा और कश्मीरा की शादी को पूरे हुए 10 साल

बता दें कि, कृष्णा और कश्मीरा की शादी को 10 साल हो चुके हैं. पिछले साल जुलाई में कृष्णा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की सालगिरह पर एक दिल छू लेने वाला नोट साझा किया था. उन्होंने लिखा था, “हैप्पी एनिवर्सरी. कश्मीरा लव यू लोट्स. यह वह जगह है जहां हम लोग 2006 में इस फिल्म की शूटिंग के लिए मिले थे# पप्पू पास हो गया फिल्म तो चली नहीं लेकिन पप्पू पास हो गया अपने पटाने के एग्जाम में और ये अफेयर शुरू हुआ. जैकी दादा के सामने प्यार, आप मेरी सपोर्ट और ताकत रही हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version