गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर Kashmera Shah ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे झगड़ा करने से रोका और खुद..

Krushna Abhishek Govinda Fight: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की लड़ाई किसी से छिपी नहीं हुई है. दोनों के बीच साल 2016 से अनबन है. हालांकि अब एक बार फिर से कश्मीरा ने इस लड़ाई पर चुटकी ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 4:12 PM
an image

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और मामा गोविंदा (Govinda) के बीत की अनबन किसी से छुपी नहीं है. दोनों के लड़ाई कई बार सार्वजनिक ढ़ग से पूरी दुनिया के सामने हुई. आलम यह है कि दोनों परिवार में से कोई भी एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करता है. अब हाल ही में कश्मीरा शाह बिग बॉस 15 के घर में पहुंची, जहां उन्होंने घर में मौजूद कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के सामने पति कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के झगड़े के बारे में भी कई बातें कहीं.

कश्मीरा शाह घर में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को लेकर दिव्या अग्रवाल से बहस करने लगी. जिसके बाद सलमान खान ने चुटकी लेते हुए कहा, ”कृष्णा, मैं तुम्हें सैल्यूट करता हूं मेरे भाई.!” जिसपर कश्मीरा कहती हैं कि सर आप कृष्णा की बात कर रहे हैं? अब जब आपने नाम नाम लिया है तो मैं आपको एक बात बताती हूं.

कश्मीरा ने आगे कहा कि “उसने मुझे पिछले सीजन में बोल के भेजा ‘देखो कैश तुमबिग बॉस के घर में जा रही हो, किसी से झगड़ा मत करना, सभी के लिए अच्छा रहो, देखो मेरी घर की इज्जत की बात है.” मैंने कुछ नहीं किया और मैं इसे स्वीकार करती हूं, बहार आके देखा सबसे खुद झगड़ा करके बैठा था, यह क्या है खुद झगड़ा किया मामा से मामी से. अब नहीं सुन्ने वाली मैं…

जिसके बाद सलमान खान कहते हैं कि कृष्णा तुमने सुना? अब ये आगे से तुम्हारी बात कभी नहीं सुनेंगी. क्या पहले तुम्हारी बातें सुनती थी? ये तो यही जान सकती हैं. हालांकि कश्मीरा ने वीकेंड का वार में तेजस्वी से कहा कि उसकी बातों में मत पड़ों. गेम खेलों और इसे जीतों.

कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कश्मीरा का वीडियो भी शेयर किया और बिग बॉस 15 में पूरे सेगमेंट पर हंसे. उन्होंने लिखा, “अखिर @बीइंगसालमनखान भाई को भी पता चल गया के @ कश्मीरा के साथ रहना कितना मुश्किल है. #biggboss15 क्या एपिसोड है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version