गोविंदा की पत्नी सुनीता पर कश्मीरा शाह ने फिर साधा निशाना, कहा- अगर एक्टर अपनी मैनेजर को निकाल दें तो…

कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक बार फिर से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पर निशाना साधा हैं. कश्मीरा ने कहा कि वह मामा और भांजे की जोड़ी को एक बार फिर साथ में काम करता हुआ देखना चाहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 1:23 PM
an image

Govinda And Krushna Abhishek controversy: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की अनबन काफी लंबे समय से चल रही हैं. इस लड़ाई में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी लगातार एक-दूसरे पर कमेंट करती रहती है. कुछ समय पहले ही कश्मीरा ने गोविंदा की तारीफ की थी और सुनीता पर जमकर निशाना साधा था. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने उनको ताना मारा है.

कुछ समय पहले ही कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा था कि, मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में वास्तव में पसंद करती हूं. लेकिन मैं इसके अलावा किसी को नहीं जानती. मैं मैनेजर्स के बारे में बात नहीं करती. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने सुनीता के बारे में कुछ कहा है.

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीरा ने कहा है कि वह मामा और भांजे की जोड़ी को एक बार फिर साथ में काम करता हुआ देखना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए गोविंदा जी को बेहतर मैनेजर की जरुरत है. अपनी बातों के जरिए कश्मीरा इनडायरेक्टली सुनीता की ओर इशारा कर रही है.

Also Read: अनन्या पांडे से मिलने गुलदस्ता लेकर पहुंचे ईशान खट्टर! ट्रोल्स बोले- कहा होगा कि मेरा नाम NCB को मत बोलना

कश्मीरा शाह आगे कहती हैं कि, अगर वह अपनी करंट मैनेजर को नौकरी से निकाल दें और अच्छी मैनेजर को ले आए जो चाहती हैं कि उन्हें अच्छा काम मिले. जो उनका काम अभी देख रहा है वह बहुत बेकार है. गोविंदा जी बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं उन्हें घर पर नहीं बैठना चाहिए.

गौरतलब है कि काफी लंबे समय से सुनीता आहूजा और कश्मीरा शाह के बीच जुबानी जंग जारी हैं. लगातार वो दोनों एक दूसरे पर कमेंट करती रहती है. कुछ समय पहले ही सुनीता ने कश्मीरा को एक बुरी बहू बताया था. फिलाहल तो ये परिवारिक लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version