Kathaa Ankahee LEAP: कथा-वियान की जिंदगी में इस शख्स की हुई एंट्री, लीप के बाद ऐसी होगी कहानी

सीरियल कथा अनकही में आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो की कहानी आठ महीने के लिए बढ़ जाएगी. कथा और रियान की शादी टूट गई है और दोनों अलग हो गए है. रियान की मौसी और मां की चालबाजी की वजह से दोनों को अलग होना पड़ा.

By Divya Keshri | October 13, 2023 2:41 PM
an image

Katha Ankahee Off-Air News: अदिति शर्मा और अदनान खान का सीरियल कथा अनकही पिछले साल दिसंबर में सोनी टीवी पर शुरू हुआ था. सीरियल को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसकी कहानी हर किसी के दिल को छू गई. शो में अदिती कथा का किरदार निभा रही है, जिसे वियान से प्यार हो जाता है. कथा सिंगल मदर का कैरेक्टर निभा रही है जो अपने पति के जाने के बाद अपने बेटे का ध्यान रख रही है. हालांकि उसके बेटे को कैंसर हो जाता है और उसे बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है. जिसके बाद कथा ऐसा कदम उठाती है, जो उसकी जिंदगी बदल देती है. इस बीच सुनने में आ रहा था कि शो ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि अब खबरें है कि शो आठ महीने का लीप लेगा, जिसके बाद मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आएंगे. लीप के बाद का ट्रैक निश्चित रूप से प्रशंसकों को उत्साहित कर देगा. ऐसी खबरें भी है कि लीप के बाद एक्टर मनीष रायसिंघन एंट्री लेंगे. मनीष की एंट्री कथा और रियान की लव स्टोरी में नया टर्न और ट्विस्ट लेकर आएगी.

सीरियल कथा अनकही में आएगा लीप

सीरियल कथा अनकही में आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो की कहानी आठ महीने के लिए बढ़ जाएगी. कथा और रियान की शादी टूट गई है और दोनों अलग हो गए है. रियान की मौसी और मां की चालबाजी की वजह से दोनों को अलग होना पड़ा. साथ ही कथा के ससुर को उसके और रियान के उस काले रात के बारे में पता चल गया, जिसकी वजह से वो काफी गुस्सा हो जाते है. वो रियान को गोली मारने जाते है और उन्हें गोली लग जाती है. जिसके बाद रियान जेल चला जाएगा और कथा उससे अपने सारे रिश्ते तोड़ देगी. शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है, ”हां, लीप हो रहा है लेकिन पीढ़ीगत एक या दो महीने का नहीं, बस 8 महीने का त्वरित लीप है. यह निश्चित रूप से प्रशंसकों के दिलों को तोड़ देगा लेकिन वियान और कथा अलग हो जाएंगे और चौंकाने वाली बात यह है कि वियान जेल में होगा. वह वहां क्यों और कैसे पहुंचा, यह प्रशंसकों को लीप के बाद देखने की जरूरत है.

कथा अनकही नहीं होगा ऑफ एयर!

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है कि कथा अनकही सीरियल ऑफ एयर हो जाएगा. नया शो दबंगई रात 8:30 बजे के स्लॉट में कथा अनकही की जगह लेगा. इसके बाद कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इस शो को शाम 7 बजे के स्लॉट दिया जाए. इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अभी तक समय के बारे में निर्णय नहीं लिया है. अब देखना है कि शो को कौन सा स्लॉट मिलेगा. इसके लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

कथा अनकही में होगा नया एंट्री

कथा अनकही के मेकर्स दर्शकों के लिए नया ट्विस्ट लेकर आ रहे है. IWMBuzz की एक रिपोर्ट की मानें तो ससुराल सिमर का फेम मनीष रायसिंघन इसमें एंट्री लेंगे. मनीष कथा की जिंदगी में नए आदमी होंगे. कथा और रियान की लव स्टोरी में वो तीसरे कोण होंगे. बता दें मनीष ने सुसराल सिमर के में अहम रोल निभाया था और उनकी जोड़ी अविका गौर के साथ काफी जमी थी. अब देखना होगा कि मनीष का कैरेक्टर क्या होगा.

अदिति देव शर्मा ने लीप को लेकर कही ये बात

कथा अनकही में संभावित जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद स्टारकास्ट से लेकर कहानी तक सबकुछ बदल जाएगा. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. कई और सीरियल्स भी समय-समय पर जेनरेशन लीप लेते रहते हैं. अब पिंकविला संग बात करते हुए शो में कथा का किरदार निभाने वाली अदिति देव शर्मा ने कहा, “ठीक है, कुछ भी नहीं हुआ है हमें आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया है, लेकिन, मुझे पता है कि हम टाइम-लैप्स के लिए जाएंगे.” प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, “चूंकि कथा अनकही एक तुर्की नाटक 1001 नाइट्स का रीमेक है, इसलिए निर्माताओं ने मूल स्रोत से कहानी को समाप्त कर दिया है और इस तरह शो को ताजगी के साथ आगे ले जाने की योजना बनाई है.” इसी वजह से शो में लीप आने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version